Stock Market: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार नए रिकॉर्ड पर खुला है. रीयल्टी शेयरों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में तेजी देखने को मिला. सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 258 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की  बढ़ के साथ 72,297 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. वहीं, एनएसई निफ्टी 79 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,734 के लेवल पर ट्रेड करते दिखा.

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त

प्री-ओपनिंग सेंशन के दौरान सेंसेक्स 127.15 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की  बढ़त देखने को मिली. वहीं निफ्टी 42.25 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21724 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

इनके शेयर एक-एक प्रतिशत से ज्यादा चढ़े

वीरवार के कारोबारी सेशन के दौरान बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी और पावर ग्रिड के शेयर एक-एक प्रतिशत से ज्‍यादा चढ़ गए. Wipro, ICICI Bank, Bajaj Finserv, SBI और टाटा स्टील के शेयर भी बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे. वहीं दूसरी तरफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, एशियन पेंट्स और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान में ओपेन हुए.

कैसा रहेगा आज का  बाजार

इस साल के अंत के साथ शेयर बाजार लगातार मजबूत होता जा रहा है. सुबह 7:05 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 69 अंक बढ़कर 21,751 पर कारोबार कर रहा था. एशियाई बाजारों में ऑस्ट्रेलिया का ASX200 और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.4 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि हांगकांग के हैंग सेंग में 0.3 फीसदी की वृद्धि हुई. दूसरी तरफ, जापान का निक्केई 0.4 प्रतिशत फिसल गया. अमेरिका के शेयर बाजारों में एसएंडपी 500 में तेजी देखी गई. यह 0.14 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.16 फीसदी चढ़ा. इसके अलावा डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई.

ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?

Latest News

LG वी के सक्सेना ने की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Delhi: "मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता...

More Articles Like This