Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी लेकर खुला है. आज सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 157.95 अंक चढ़कर 23,508.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 551.96 अंक उछलकर 77457.47 के स्तर पर था.
बैंक निफ्टी भी 370.25 अंक की तेजी के साथ 50,963.80 पर कारोबार करते दिखा. सत्र की शुरुआत में निफ्टी पर एलएंडटी, पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाभ में दिखे. वहीं दूसरी ओर टाइटन कंपनी, ट्रेंट, एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम नुकसान में दिखे.
प्री-ओपनिंग में भी मजबूत रहा बाजार
प्री-ओपनिंग सत्र में बीएसई और एनएसई सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, बीएसई सेंसेक्स 500 अंक से अधिक बढ़कर 77,456.27 पर और निफ्टी 23,500 को पार कर गया था. सोमवार को एलएंडटी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एनसीसी, पावर मेक प्रोजेक्ट्स, एमएसटीसी, इरकॉन इंटरनेशनल, आईडीबीआई बैंक,एनएमडीसी, टीवीएस होल्डिंग्स, वेलस्पन कॉर्प शेयरों पर फोकस है. बीते सप्ताह में भी भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी आई थी.
इन वजहों से मजबूत हुआ बाजार
भारतीय शेयर बाजार में तेजी की वजह को लेकर जानकारों का कहना है कि पिछले सप्ताह अमेरिकी फेड की बैठक के बाद केंद्रीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की चर्चा है. अमेरिकी डॉलर के तुलना में भारतीय रुपये में जोरदार तेजी एक अहम वजह है. इसके साथ ही घरेलू निवेशक (डीआईआई) और एफआईआई दोनों की खरीदारी तेज आई है. इसके अलावा, मॉर्गन स्टेनली का भारतीय अर्थव्यवस्था और मुद्रास्फीति के लिए मजबूत दृष्टिकोण घरेलू शेयर बाजार में बीते एक सप्ताह से लगातार तेजी का रुख है.
ये भी पढ़ें :- Mumbai: मुंबई में 13 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, जलकर सुरक्षा गार्ड की मौत