Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. मंगलवार को कारोबारी सेशन के बाद घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंद होने पर सफल रहे, हालांकि उन्होंने अपने दिनभर की बढ़त गंवा दी. आज शेयर बाजार में पूरे दिन मजबूती बनी रही, लेकिन आखिरी सेशन में बड़ी बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी ने मजबूती गंवा दी और मामूली बढ़त के साथ ही बंद हो पाए. शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब 1.08 लाख करोड़ बढ़ी.
सेंसेक्स निफ्टी की क्लोजिंग लेवल
मंगलवार को सेंसेक्स 30.99 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स दिन के अंत में 71,386.21 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 31.85 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ 21,544.85 अंक के लेवल पर बंद हुआ.
हीरो मोटोकॉर्प, अदानी पोर्ट्स एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अपोलो हॉस्पिटल और अदानी एंटरप्राइजेज आज निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे. जबकि नेस्ले इंडिया, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एशियर पेंट्स, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी, बैंक निफ्टी के टॉप लूजर रहे. अलग-अलग सेक्टरों की बात करें तो बैंक और एफएमसीजी को छोड़कर दूसरे सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए है. ऑटो, हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर और रियल्टी में 0.5 से 2.5 प्रतिशत की बढ़त आई.
ये भी पढ़ें :- New Airport in Lakshadweep: लक्षद्वीप में बनेगा नया एयरपोर्ट, चीन को भी कड़ा संदेश?