Stock Market: साल 2024 के आखिरी कारोबारी दिन भी घरेलू शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ. मंगलवार को आखिरी ट्रेडिंग सेशन में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 109.12 अंक की गिरावट लेकर 78,139.01 के स्तर पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी सपाट कारोबार में 13.25 अंक की बढ़त लेकर 23,658.15 के स्तर पर बंद हुआ. आज निफ्टी बैंक भी आखिर में 65.75 अंक की गिरावट लेकर 50,887.00 के स्तर पर आ गया.
इन शेयरों में आई तेजी
आज टेक महिंद्रा, जोमैटो, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचसीएल टेक्नोलॉजीज सबसे ज्यादा पिछड़े. कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स के शेयर लाभ में दिखे.
इस साल बाजार में इतनी रही बढ़त
खबर के अनुसार, साल 2024 में निफ्टी ने करीब 9 फीसदी की बढ़त दर्ज की. बीएसई सेंसेक्स ने 8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की. इस साल स्मॉल और मिडकैप शेयरों वाले व्यापक बाजार ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांकों में 20 फीसदी से अधिक की बढ़त आई.
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बीते सोमवार को 1,893.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. एशियाई बाजारों में शंघाई में गिरावट आई. जबकि हांगकांग में तेजी दिखी. नए साल की छुट्टियों के वजह से टोक्यो और सियोल में बाजार बंद रहे. यूरोपीय बाजारों में ज्यादातर तेजी दर्ज की गई. वहीं बात करें अमेरिकी की बाजार की तो ये गिरावट के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़ें :- इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में साल 2027 तक पैदा होंगी 1.2 करोड़ नौकरियां