Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ. आज बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए. बीएसई सेंसेक्स इंट्राडे में करीब 1,000 अंक उछाल के साथ 80,893.5 के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. हालांकि कारोबार के अंत में इंडेक्स 622.00 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की बढ़त लेकर 80,519.34 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी भी 186.20 अंक या 0.77 फीसदी की बढ़त लेकर 24,502.15 के नए शिखर पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह 24,592.20 के हाई और 24,331.15 के निचले लेवल के बीच ट्रेड करता रहा.
टॉप गेनर्स
शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वित्त वर्ष 2025 के लिए जून तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश करने के बाद टीसीएस के शेयरों में आज लगभग 7 फीसदी की बढ़त आई, जो संभावित मांग में सुधार का संकेत है. अन्य प्रमुख आईटी कंपनियों इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा में भी तेजी दर्ज की गई. इनके शेयरों में भी 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई. इसके अलावा, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, एसबीआई, एचयूएल, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयर भी लाभ में दिखे.
टॉप लूजर्स
वहीं, दूसरी ओर सेंसेक्स के 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए. मारुति, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, आईसीआईसी बैंक और टाइटन के शेयर आज सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे. इसके अलावा, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील और नेस्ले इंडिया के शेयरों में गिरावट देखी गई.
ये भी पढ़ें :- केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 25 जून को घोषित किया ‘संविधान हत्या दिवस’, इसी दिन लगा था आपातकाल