Stock Market: भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन की अच्छी शुरुआत की. सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर 311.99 अंकों की बढ़त लेकर 74,140.90 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 90.75 अंक की उछाल लेकर 22,487.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. घरेलू शेयर बाजार ने लंबे सप्ताहांत और होली की छुट्टी के बाद सकारात्मक शुरुआत की है.
आज क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विप्मेंट्स, वोल्टास, तेजस नेटवर्क्स, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाटा मोटर्स, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स, एनटीसी इंडस्ट्रीज, 3एम इंडिया, इंटरनेशनल कन्वेयर्स, केसोल्व्स इंडिया, ज़ाइडस लाइफसाइंसेज और स्पाइसजेट जैसे स्टॉक फोकस में हैं.
टॉप लूजर और गेनर
शुरुआती कारोबारी घंटों में, निफ्टी 50 में सबसे अधिक लाभ कमाने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, एसबीआई लाइफ, बजाज फिनसर्व, कोल इंडिया और टाटा मोटर्स का स्थान रहा. वहीं दूसरी ओर, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, बीपीसीएल, विप्रो और नेस्ले इंडिया के शेयर टॉप लूजर रहे. पिछले सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बिकवाली का दबाव रह, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ धमकियों ने निवेशकों के मन में नकारात्मकता फैलाई और धारणा को प्रभावित किया.
एशियाई बाजारों का हाल
चीन द्वारा उपभोग को पुनर्जीवित करने के लिए और कदम उठाने का वादा करने के बाद एशियाई शेयरों में उछाल दर्ज किया गया. आज के शुरुआती कारोबार में ऑस्ट्रेलिया, जापान और दक्षिण कोरिया में शेयरों में तेजी दर्ज की गई, साथ ही हांगकांग में वायदा भी उच्च खुलने का संकेत दे रहा है. ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार, यह बढ़त शुक्रवार को एसएंडपी 500 के 2.1 प्रतिशत उछलने के बाद आई, क्योंकि सरकार ने शटडाउन को टाल दिया, जबकि तकनीक-भारी नैस्डैक 100 में 2.1 प्रतिशत की बढ़त हुई.
ये भी पढ़ें :- Sunita Williams: अंतरिक्ष में नौ महीने से फंसी सुनीता विलियम्स की 18 मार्च को पृथ्वी पर वापसी, NASA ने की पुष्टि