Stock Market: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 430.12 अंक चढ़कर 78,983.32 के स्तर पर खुला है. वहीं एनएसई निफ्टी 115.80 अंकों की तेजी लेकर 23,967.45 के स्तर पर कारोबार करते दिखा है.
जानकारी दें कि बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी रही थी. पिछले हफ्ते सेंसेक्स 3,395.94 अंक उछला था. वहीं निफ्टी 1,023.1 अंक चढ़ा था. स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में तेजी का सिलसिला जारी रहा था और बीएसई सेंसेक्स 1,509 अंक उछला था. वहीं निफ्टी में 414 अंक की बढ़त रही थी. शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक आदि शेयरों में शानदार तेजी आई है.
इन कंपनियों के शेयरों में आई तेजी
बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में दिखे. अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी, भारती एयरटेल, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा के शेयर टॉप लूजर रहे.
एचडीएफसी बैंक के शेयर में एक फीसदी से अधिक की तेजी है, क्योंकि कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 7 फीसदी की वृद्धि के साथ 18,835 करोड़ रुपये रहा. आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में भी करीब एक फीसदी की तेजी आई, क्योंकि कंपनी ने तिमाही परिणाम का ऐलान करते हुए शेयर बाजार को बताया था कि मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 15.7 फीसदी की वृद्धि के साथ 13,502 करोड़ रुपये रहा है.
एशियाई बाजारों में भी तेजी
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहा, जबकि जापान का निक्की 225, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी घाटे में रहे. अमेरिकी बाजार गुरुवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ के वजह से शेयर बाजार बंद रहे थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.52 फीसदी गिरकर 66.93 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) गुरुवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,667.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन भी नहीं बढ़ी सोने-चांदी की चमक, जानिए ताजा रेट