Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को भी शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 122.52 अंक फिसलकर 76,171.08 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26,55 अंक टूटकर 23,045.25 के स्तर पर बंद हुआ. हफ्ते के तीसरे कारोबार दिन यानी आज करीब 1255 शेयरों में तेजी, 2288 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा 82 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी पर एमएंडएम, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आयशर मोटर्स, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प सबसे ज्यादा नुकसान में रहे, जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंज्यूमर सबसे अधिक फायदे में रहे.
सेशन के दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में आधा फीसदी की गिरावट आई. इसके साथ ही बैंक और मेटल को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. भारतीय रुपया बुधवार को मामूली गिरावट लेकर 86.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 86.83 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
एशियाई बाजारों का हाल
बात करें एशियाई शेयर बाजार की तो आज तेजी देखने को मिली, क्योंकि क्षेत्रीय बाजार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ में लेटेस्ट बढ़ोतरी पर नजर रखे हुए थे. ट्रंप की ओर से नवीनतम ऐलान अमेरिका में आने वाले सभी विदेशी स्टील और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की है. जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 दोपहर के कारोबार में 0.2 प्रतिशत बढ़कर 38,864.96 के स्तर पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें :- PM मोदी ने मार्सिले में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया, मैक्रों भी रहे मौजूद