Stock Market: आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 678.01 अंक टूटकर 76,827.95 के स्तर पर कारोबार करते दिखा. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 207.90 अंकों की गिरावट लेकर 23,274.25 के स्तर पर पहुंच गया है. अगर टूटने वाले शेयरों पर नजर डालें तो टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, जोमैटो, इंडसइंड बैंक में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
शेयर बाजार पर इसका असर
दरअसल, बजट के बाद भारतीय शेयर बाजार का मूड खराब हो गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा और इन देशों द्वारा जवाबी शुल्क लगाने की कार्रवाई ने दुनियाभर के बाजारों का मूड खराब कर दिया है. आपको बता दें कि अमेरिका ने कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत और चीनी सामानों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जो मंगलवार से प्रभावी होगा. इस घोषणा से निवेशकों में घबराहट फैल गई, जिससे प्रमुख एशियाई शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई. इसका असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है.
बाजार खुलते ही निवेशकों के डूबे 5 लाख करोड़
बाजार में बड़ी गिरावट से केवल 5 मिनट में ही निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं. बता दें कि पिछले काफी समय से निवेशकों को लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. शेयर बाजार में बड़ी गिरावट ने म्यूचुअल फंड निवेशकों को निराश कर दिया है. इसके वजह से सिप खाते बंद होने का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: भारी उछाल के बाद सोने और चांदी के भाव स्थिर, जानिए आज के ताजा रेट