Stock Market: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 1.96 प्रतिशत यानी 1508 अंक की बढ़त के साथ 78,553 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 2 शेयर लाल निशान पर और 28 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty) आज 1.77 प्रतिशत यानी 414 अंक की बढ़त के साथ 23,851 के स्तर पर बंद हुआ. आज एनएसई निफ्टी पर ट्रेडेड 2977 शेयरों में से 1847 शेयर हरे निशान पर और 1047 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. बाजार में आई इस तेजी से एनएसई पर मौजूद शेयरों का कुल मार्केट कैप 412.43 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
इन शेयरों में आई सबसे अधिक तेजी
एनएसई निफ्टी के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी फ्यूजन फाइनेंस में 40 प्रतिशत की आई है. इसके अलावा सेकमार्क कंसल्टेंसी में 20 प्रतिशत, ओसवाल ग्रीनटेक में 17 प्रतिशत, एसएमएस लाइफसाइंसेज में 15 प्रतिशत और ओसवाल एग्रो मिल्स में 13 प्रतिशत की तेजी आई.
बैंकिंग स्टॉक्स उछले
बात करें सेक्टोरल इंडेक्स की तो गुरुवार को सभी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. सबसे अधिक तेजी निफ्टी प्राइवेट बैंक में 2.23 प्रतिशत दर्ज हुई है. इसके अलावा, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.64 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 1.03 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.58 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.23 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.23 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.26 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 1.21 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.51 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.16 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.57 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.23 प्रतिशत, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.61 प्रतिशत और निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.63 प्रतिशत की तेजी आई.
ये भी पढ़ें :- बमवर्षक विमान उड़ाए तो होगी जवाबी कार्रवाई… अमेरिका पर भड़के उत्तर कोरिया ने दी चेतावनी