Stock Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लागू करने के बाद भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 0.42 प्रतिशत यानी 322 अंक की गिरावट लेकर 76,295 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार बंद होते समय बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान पर और 18 शेयर लाल निशान पर दिखे. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty) आज 0.35 प्रतिशत यानी 82 अंक की गिरावट लेकर 23,250 के स्तर पर बंद हुआ.
एनएसई पर ट्रेडेड 2963 शेयरों में से 2057 शेयर हरे निशान पर, 829 शेयर लाल निशान पर और 77 शेयर बिना किसी परिवर्तन के बंद हुए. एनएसई के 37 शेयर आज 52 वीक हाई पर और 24 शेयर 52 वीक लो पर बंद हुए. 287 शेयरों में अपर सर्किट लगा तो 25 शेयरों में आज लोअर सर्किट लगा.
इन शेयरों में आई तेजी
एनएसई के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी वर्धमान टेक्सटाइल्स में 20 प्रतिशत, मारल ओवरसीज में 19.99 प्रतिशत, बाल फार्मा में 19.99 प्रतिशत, ऑर्चैस्प लिमिटेड में 19.81 प्रतिशत और एक्मे फिनट्रेड में 16.52 प्रतिशत दर्ज की गई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट POKARNA में 20 प्रतिशत और AVANTI FEEDS में 15.25 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई.
आईटी सेक्टर में जबरदस्त बिकवाली
बात करें सेक्टोरल इंडेक्स की तो आज निफ्टी आईटी में सबसे अधिक 4.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई. इसके अलावा, निफ्टी ऑटो में 1.14 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 में 0.03 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.82 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.10 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.49 प्रतिशत और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 3.61 प्रतिशत की गिरावट आई. इससे इतर सबसे अधिक तेजी निफ्टी फार्मा में 2.25 प्रतिशत दर्ज हुई. इसके अलावा, निफ्टी मीडिया में 1.09 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.19 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.94 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.32 प्रतिशत और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.98 प्रतिशत की तेजी आई
ये भी पढ़ें :- अमेरिकी सरकार का गजब फरमान, चीनी नागरिकों के साथ रोमांस पर लगाया प्रतिबंध