Stock Market: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. आज शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 121 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला. बीएसई सेंसेक्स 73,884 अंक के लेवल पर कारोबार करते दिखा. वहीं, दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 20 अंक यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 22,475 अंक पर कारोबार करते दिखा.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
नेस्ले इंडिया, एचयूएल, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, Axis Bank, एशियन पेंट्स, TCS और एचसीएल टेक बेंचमार्क पर टॉप लूजर्स के रूप में कारोबार करते दिखे. व्यापक बाजार में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी क्रमशः 0.18 फीसदी और 0.38 फीसदी की गिरावट लेकर कारोबार करते दिखे.
बात करें सेंक्टोरल सूचकांकों की तो निफ्टी मेटल इंडेक्स 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ एकमात्र टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखा, जबकि निफ्टी रियल्टी और एफएमसीजी पिछड़ गए. ये क्रमशः 0.8 प्रतिशत और 0.64 प्रतिशत तक फिसलें.
आज बाजार की चाल
मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में सकारात्मकता देखने को मिल सकती है, क्योंकि वैश्विक बाजार से भी अच्छा रूझान देखने को मिल रहा है. आज सुबह 8:30 बजे के करीब, Gift Nifty 22,600 के आसपास ट्रेड करते दिखा था.
एशिया प्रशांत बाजार की मिली–जुली शुरुआत
आज एशिया-प्रशांत मार्केट की मिली-जुली शुरुआत हुई, क्योंकि तकनीकी शेयरों ने नैस्डैक कंपोजिट को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा दिया. एनवीडिया के शेयरों में रातोंरात 2 फीसदी से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई. इसके अलावा, टेक-हैवी नैस्डैक 0.65 फीसदी बढ़कर सर्वकालिक इंट्राडे हाई लेवल पर पहुंच गया. यह 16,794.87 के रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ. हालांकि, 30-स्टॉक वाला डाउ जोंस 0.49 फीसदी गिर गया, जबकि व्यापक बाजार एसएंडपी 500 0.09 फीसदी बढ़ा.
ये भी पढ़ें :- Ebrahim Raisi Helicopter Crash: ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना के बाद उठ रहे कई सवाल, साजिश से जुड़ी थ्योरी आईं सामने