Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की कमजोर शुरुआत हुई. ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेतों के बीच प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स निफ्टी लाल निशान पर खुले. बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 130 अंक गिरकर 73,208 के लेवल पर आ गया. वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 23 अंक फिसलकर 22,074 के लेवल पर आ गया. IT और फार्मा सेक्टर में बिकवाली से दबाव दिखा. जबकि मेटल और सरकारी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. बता दें कि इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 759 अंक उछलकर 73,327 के रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ था.
आज के बाजार का हाल
जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एशिया पेंट्स और टाटा मोटर्स ने सेंसेक्स पर बढ़त हासिल की, जबकि बीपीसीएल और हिंडाल्को एनएसई निफ्टी में शीर्ष पर रहे. वहीं दूसरी ओर, HCLTech, Wipro, Tech M, NTPC, TCS और Infosys के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में कारोबार कर रहे थे. ब्रोडर मार्केट में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.2 प्रतिशत तक की मामूली बढ़त दिखी. इसके अलावा जियो फाइनेंशियल (Jio Financial) अपने तिमाही नतीजों में 56 प्रतिशत की गिरावट के बाद आज शुरूआती कारोबार में 4 प्रतिशत से ज्यादा फिसल गया. यूबीएस द्वारा खरीद कॉल के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू करने से पेटीएम 1 फीसदी चढ़ गया.
वैश्विक बाजारों का क्या हाल?
आज सुबह एशियाई मार्केट में गिरावट देखने को मिली. निक्केई ने अपना तेजी का सिलसिला तोड़ दिया और 0.6 प्रतिशत गिर गया. हैंग सेंग, एएसएक्स 200 और कोस्पी 1 प्रतिशत तक गिरे. मार्टिन लूथर किंग की छुट्टी के कारण सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद थे. स्टॉक वायदा में मामूली गिरावट आई.
ज्योति सीएनसी के शेयर आज होंगे लिस्ट
आज निवेशकों की नजर ज्योति सीएनसी के डेब्यू पर रहेगी. इश्यू प्राइस 331 रुपये है. बैंकिंग प्रमुख HDFC Bank की तीसरी तिमाही की कमाई भी रडार पर होगी.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में फिर उछाल, जानिए कितना हुआ महंगा