Stock market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है. आज के कारोबार में वित्तीय, ऊर्जा और आईटी शेयरों के टूटने से शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सुबह करीब 9.17 बजे बीएसई सेंसेक्स 227 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,644 के लेवल पर ट्रेड करते दिखा. वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 75 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,330 के लेवल पर ट्रेड करते दिखा.
सेंसेक्स का हाल
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के शेयरों में HCL Tech, Power Grid, TCS, ICICI Bank, जेएसडब्ल्यू स्टील और एक्सिस बैंक कटौती के साथ खुले, जबकि टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व और आईटीसी मुनाफे में दिखे. टाटा मोटर्स के शेयर शुरुआती कारोबार में 4.5 प्रतिशत तक उछला, जब कंपनी ने यात्री और वाणिज्यिक वाहन व्यवसायों को दो अलग-अलग सूचीबद्ध कंपनियों में बांटने की योजना का ऐलान किया.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सेगमेंट में सामग्री पर्यवेक्षी चिंताओं का हवाला देते हुए कंपनी को गोल्ड लोन देने से रोकने के बाद IIFL Finance के शेयर 20 प्रतिशत कम सर्किट के साथ खुले. इस बीच, ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सोमवार को 2024 कैलेंडर वर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया, जो पहले 6.1 प्रतिशत था. अनुमान में वृद्धि का श्रेय 2023 में भारत के मजबूत आर्थिक प्रदर्शन और ग्लोबल आर्थिक चुनौतियों को कम करने को दिया गया था.
सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी आईटी 0.6 प्रतिशत फिसला, और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.3 प्रतिशत तक गिर गया. वहीं बात करें निफ्टी ऑटो की तो इसमें टाटा मोटर्स और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज की अगुवाई में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई. विस्तृत बाजार में, निफ्टी मिडकैप100 0.3 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप100 0.4 प्रतिशत गिर गया.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: बिहार में महंगा, तो यूपी में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?