Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला है. बाजार खुलते ही चौतरफा बिकवाली देखने मिली है. आज सभी सेक्टर के स्टॉक्स लाल निशान में खुले है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 507.69 अंक टूटकर 72,892.09 के लेवल पर खुला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 153.35 अंक फिसलकर 22,119.15 अंक के लेवल पर ट्रेड करते दिखा.
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के शेयर में केवल एक शेयर एयरटेल हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. बाकी 29 शेयर लाला निशान में हैं. बता दें कि इजराइल ईरान के बीच तनाव बढ़ने की आशंका और कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में गिरावट जारी रही.
इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स में लिस्टेड कंपिनयों में से इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और ICICI Bank के शेयरों को नुकसान हुआ. टाइटन कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले और मारुति के शेयर फायदे में रहे. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट घाटे में हैं. बात करें अमेरिकी बाजार की तो मार्केट सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.
कच्चे तेल में तेजी जारी
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.58 फीसदी चढ़कर 90.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 3,268.00 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट