शेयर बाजार की मजबूत क्लोजिंग, जानें कितने अंक उछले सेंसेक्स-निफ्टी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 0.18 प्रतिशत यानी 145 अंक की उछाल के साथ 80,664 के स्‍तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स अधिकतम 80,862 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर, बाकी शेयर लाल निशान पर बंद हुए.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.35 प्रतिशत यानी 84 अंक की बढ़त लेकर 24,586 के स्‍तर पर बंद हुआ. दिन के अंत में निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान पर, 15 शेयर लाल निशान पर, जबकि 1 शेयर बिना किसी परिवर्तन के साथ बंद हुआ.

इन शेयरों में उछाल

निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी ओएनजीसी में 5.18 प्रतिशत की आई. इसके अलावा, एसबीआई लाइफ में 2.95 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस में 2.88 प्रतिशत, एसबीआई में 2.71 प्रतिशत और बजाज-ऑटो में 2.58 प्रतिशत की तेजी आई. वहीं दूसरी ओर एलटीआई माइंडट्री में 1.63 प्रतिशत, एशियन पेंट में 1.34 प्रतिशत, ग्रेसिम में 1.33 प्रतिशत, टाटा स्टील में 0.94 प्रतिशत और एक्सिस बैंक में 0.67 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिला.

सरकारी बैंकों के शेयर उछले

बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की, तो आज निफ्टी पीएसयू बैंक में 3.07 प्रतिशत की सबसे अधिक तेजी दर्ज हुई. इसके अलावा, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.99 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर में 1.28 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 1.34 प्रतिशत, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.52 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.21 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 1.13 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.22 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 1.53 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.58 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.53 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 1.09 प्रतिशत और निफ्टी बैंक में 0.34 प्रतिशत की तेजी आई. दूसरी ओर निफ्टी आईटी में 0.29 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.

ये भी पढ़ें :- Bangladesh China Relation: चीन ने नहीं दिया बांग्लादेश को तवज्जो, मुंह लटकाकर वापस आईं शेख हसीना…!

 

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version