Stock Market: सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की क्लोजिंग हरे निशान पर हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 97.84 अंक की बढ़त के साथ 82,988.78 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 27.25 अंक उछलकर 25,383.75 के स्तर पर बंद हुआ.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO की दमदार लिस्टिंग
आज बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO की दमदार लिस्टिंग हुई. बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की कीमत ने आज स्टॉक मार्केट में शानदार शुरुआत की. एनएसई और बीएसई पर बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर ₹150 प्रति शेयर पर ओपेन हुआ, जो 70 रुपये के निर्गम मूल्य से 114.29 प्रतिशत अधिक है. इसके बाद शेयर में और तेजी आई, फिर अपर सर्किट लग गया. शेयर 165 रुपये के भाव पर 135.71 प्रतिशत उछलकर बंद हुआ.
इन स्टॉक्स में तेजी
विदेशी निवेशकों की तरफ से खरीदारी और अमेरिकी बाजारों में तेजी से घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला. बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में NTPC, Axis Bank, Tata Steel, JSW Steel, Kotak Mahindra Bank, Larsen & Toubro और ICICI Bank में सबसे अधिक तेजी रही. दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लाल निशान में बंद हुए. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 2,364.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 71.66 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था.
ये भी पढ़ें :- नाश्ते में खाएं ये आइटम्स, दिनभर नहीं लगेगी भूख; असानी से हो जाएगा तैयार