बजट के दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में कितना आया उछाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: आज लोकसभा में बजट पेश होने वाला है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण मानसून सत्र में बजट पेश करेंगी. बजट के दिन घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर शुरुआत किया है. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 222.22 अंक उछलकर 80,724.30 के लेवल पर खुला है. वहीं, एनएसई निफ्टी 63.90 अंक बढ़कर 24,573.15 के  स्‍तर पर खुला. मंगलवार को बैकिंग, मेटल, पावर और एफएमसीजी में अच्छी तेजी देखी गई है.

ये शेयर फायदे में

सेंसेक्स में लिस्‍टेड कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, लार्सन एंड टूब्रो और एनटीपीसी के शेयर सबसे ज्‍यादा फायदे में रहे. एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर घाटे में रहे. बात करें एशियाई बाजारों की तो इसमें चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में दिखा. दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग घाटे में दिखे. वहीं अमेरिकी बाजार सोमवार को पॉजिटिव ढंग से बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.02 फीसदी की बढ़त लेकर 82.42 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. स्‍टॉक मार्केट के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को लिवाल रहे. शुद्ध रूप से 3,444.06 करोड़ रुपये के शेयर की खरीदारी की.

अगर ट्रेडर हैं तो क्या करें 

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि बजट  बजट के दिन बाजार में अस्थिरता की संभावना है. 24500/80400 का लेवल बुल्स के लिए एक खास सपोर्ट है. वहीं, 24850/81600 प्रतिरोध का काम करेगा. अगर सूचकांक 24500/80500 से नीचे गिरता है, तो और गिरावट देखने को मिल सकती है. जब तक बाजार 24850/81600 से नीचे ट्रेड कर रहा है, तब तक रैलियों के दौरान लॉन्ग पोजीशन कम करने की सलाह दी जाती है.  मिड और लॉन्ग टर्म के परिप्रेक्ष्य में केवल प्रमुख समर्थन स्तरों (24150/79500 और 24000/79000) पर खरीदारी करना सही रहेगा. अगर बाजार 24850/81600 के स्‍तर को पार कर जाता है, तो इसमें 25000/82000 और 25300/83000 के लेवल की तरफ बढ़ने की क्षमता है.

ये भी पढ़ें :– Union Budget 2024: आज संसद में पेश होगा आम बजट, जानिए कहां, कैसे देख पाएंगे लाइव

Latest News

ट्रांसपोर्टनगर में बिल्डिंग गिरने की घटना पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने जताया दुःख, अस्पताल पहुँच जाना घायलों का हाल

Lucknow: राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में एक बिल्डिंग ढहने के कारण कई लोगों के घायल होने और एक...

More Articles Like This