Stock Market: नए साल के पहले दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है. हालांकि, खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स लाल और हरे निशान में कारोबार कर रहा है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 99.38 अंक चढ़कर 78,251.76 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 20.55 अंकों की तेजी लेकर 23,665.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
इन शेयरों में तेजी
बात करें शेयरों की तो सन फार्मा, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक आदि में तेजी दर्ज की गई है. वहीं, गिरने वाले में नेस्ले, इंडसइंड बैंक, आईसीआईआई बैंक और एक्सिस बैंक सम्मिलित हैं.
बता दें कि कल यानी 2024 के आखिरी दिन सेंसेक्स में 109 अंकों की गिरावट आई थी, जबकि निफ्टी लगभग स्थिर रहा था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 109.12 अंक यानी 0.14 फीसदी गिरकर 78,139.01 के स्तर पर बंद हुआ था. हालांकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी शुरुआती गिरावट से काफी हद तक उबरने में सफल रहा. अंत में 0.10 अंक की मामूली गिरावट लेकर 23,644.80 के स्तर पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: नए साल पर सस्ता हुआ फ्यूल, यहाँ चेक करें लेटेस्टे रेट?