Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर 174.93 अंकों की बढ़त लेकर 79218.67 अंक के स्तर पर ट्रेड करते दिखा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 (NSE Nifty) भी 65.25 अंकों की बढ़त लेकर 23,979.40 के स्तर पर कारोबार करते दिखा.
बाजार के खुलते ही डॉ रेड्डीज लैब्स, सिप्ला, एचडीएफसी लाइफ, सन फार्मा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस निफ्टी पर प्रमुख लाभ कमाने वाले शेयरों में दिखे. वहीं दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प और टेक महिंद्रा नुकसान में दिखे.
प्री-ओपनिंग में बाजार सपाट
आज शेयर बाजार ने प्री-ओपनिंग में सपाट शुरुआत की. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 78.34 अंक की उछाल के साथ कारोबार करता रहा. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.25 अंक की उछाल लेकर 23,887.90 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
एशियाई बाजार का हाल आज
बात करें एशियाई बाजार की तो आज एशियाई शेयरों में गिरावट आई, जबकि येन चार महीनों में अपने सर्वश्रेष्ठ सप्ताह के लिए लक्ष्य बना रहा था क्योंकि मजबूत स्थानीय मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने व्यापारियों को बैंक ऑफ जापान से दर में बढ़ोत्तरी का समर्थन किया था. रॉयटर्स की खबर के अनुसार, रात भर, थैंक्सगिविंग अवकाश के वजह से यूएस इक्विटी और ट्रेजरी में व्यापार बंद रहा, जिससे एशिया के लिए बेहद कम बढ़त रही.
जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों का एमएससीआई का सबसे बड़ा सूचकांक (.MIAPJ0000PUS), 0.3 प्रतिशत गिर गया और सप्ताह के लिए 0.5 प्रतिशत नीचे रहा. टोक्यो के मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद येन में उछाल के चलते जापान के निक्केई (.N225) में 0.7 प्रतिशत की गिरावट दिखी.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में मामूली गिरावट, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत