Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार जोश के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.21 प्रतिशत की बढ़त लेकर 80,151.30 के स्तर पर खुला. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 0.20 प्रतिशत की बढ़त लेकर 24,334.15 के स्तर पर खुला.
इन शेयरों में दिखी तेजी
कारोबार के शुरुआत में एनएसई निफ्टी 50 में टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंडाल्को और एचसीएलटेक प्रमुख लाभ वाले शेयर के तौर पर उभरे. वहीं एचडीएफसी बैंक, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, अदानी एंटरप्राइजेज और इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में दिखे.
शुरुआती कारोबार के दौरान 1960 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. जबकि 525 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड करते देखे गए. इधर डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें गुरुवार सुबह 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.56 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 87.03 डॉलर पर ट्रेड कर रही थीं.
दुनिया के बाजारों में भी पॉजिटिव रुझान
इंटरनेशनल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेतों ने भी धारणा को मजबूत बनाया. एशियाई बाजारों में गुरुवार की सुबह तेजी दर्ज की गई. एक खबर के अनुसार, रात भर अमेरिकी बाजार में रिकॉर्ड बढ़त देखने को मिली. जापान के टॉपिक्स ने 2,886.50 का अपना सर्वकालिक उच्च स्तर पार कर लिया, जो 1989 में इससे पहले पहुंचा था. जापान का निक्केई 225 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,692 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
इसी तरह, कोरियाई सूचकांक कोस्पी 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,818.32 के स्तर पर कारोबार करते दिखा. एशिया डॉव 1 प्रतिशत बढ़कर 3,632.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. हैंग सेंग 0.56 प्रतिशत की तेजी लेकर 18,079.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली पहुंचते ही टीम इंडिया का हुआ ग्रैंड वेलकम, थोड़ी देर में PM मोदी से होगी मुलाकात