कल से शुरू होगा T+0 ट्रेड सेटलमेंट, BSE ने जारी की 25 शेयरों की लिस्ट

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

T+0 Settlement: कारोबारी जगत में T+0 सेटलमेंट को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी बीएसई (BSE) ने गुरुवार से शुरू होने वाले टी+0 सेटलमेंट साइकल (T+0 settlement cycle) के लिए एलिजिबल 25 शेयरों की लिस्‍ट जारी कर दी है. यह कदम सेबी द्वारा इस महीने की शुरुआत में वैकल्पिक आधार पर T+0 सेटलमेंट साइकल के बीटा वर्जन के लिए एक रूपरेखा पेश करने के बाद उठाया गया है.

शुरुआत में 25 शेयरों के लिए उपलब्‍ध

बाजार के प्रमुख इंडेक्‍स बीएसई (BSE) एनएसई (NSE) कल यानी 28 मार्च से T+0 एक्सचेंज सेटलमेंट पेश करने के लिए तैयार है. यह एक्सचेंज सेटलमेंट टी+1 से अलग होगा. शुरुआत में, यह सेटलमेंट 25 शेयरों के चुनिंदा सेट और सीमित संख्या में ब्रोकरों के लिए उपलब्ध होगा.  इस पहल का मकसद इक्विटी कैश मार्केट में मौजूदा टी+1 के साथ एक एडिशनल सेटलमेंट साइकल विकल्प देना है.

यहां देखें T+0 सेटलमेंट साइकल के लिए एलिजिबल शेयरों की पूरी लिस्‍ट

1.Ambuja Cements Ltd.
2. Ashok Leyland Ltd.
3. Bajaj Auto Ltd.
4. Bank of Baroda
5. Bharat Petroleum Corporation Ltd
6. Birlasoft Ltd
7. Cipla Ltd.
8. Coforge Ltd
9. Divis Laboratories Ltd.
10. Hindalco Industries Ltd.
11. Indian Hotels Co. Ltd.
12. JSW Steel Ltd.
13. LIC Housing Finance Ltd.
14. LTI Mindtree Ltd
15. MRF Ltd.
16. Nestle India Ltd.
17. NMDC Ltd.
18. Oil and Natural Gas Corporation
19. Petronet LNG Ltd.
20. Samvardhana Motherson International Ltd
21. State Bank of India
22. Tata Communications Ltd.
23. Trent Ltd.
24. Union Bank of India
25. Vedanta Ltd

क्या है T+0 सेटलमेंट

T+0 एक्‍सचेंज सेटलमेंट यानी एक ही दिन में निपटान. बता दें कि निवेशकों को शेयर का निपटान जहां पहले 1 दिन के बाद होता था वो निपटान T+0 सेटलमेंट में उसी दिन हो जाएगा, यानी खरीदार को उसी दिन शेयर अलॉटमेंट और बेचने वालों को उसी दिन पैसा मिलेगा.

ये भी पढ़ें :- Body Stamina बूस्ट करने के लिए रोजाना करें ये योगाभ्यास, सुस्ती-थकान से मिलेगी निजात

 

 

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This