Telecom Operators: रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और BSNL को केंद्र सरकार का निर्देश- अंतर्राष्ट्रीय फर्जी कॉल को करे ब्लॉक

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Department of Telecom News: देश में आए दिन लोगों के साथ फ्रॉड का मामला सामने आता  रहता है. वहीं, केन्‍द्र सरकार ने इसे लेकर बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने टेलीकॉम ऑपरेटरों जिसमे रिलायंस जियो, एयरटेल, Vodafone-Idea और BSNL को निर्देश दिए है कि वे भारतीय मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने वाली सभी आने वाली अंतर्राष्ट्रीय फर्जी कॉलों को ब्लॉक (Block) करें. ये निर्देश सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक एडवाइजरी में दिए हैं. DoT ने कहा कि ऐसी सूचना मिली है कि जालसाज भारतीय नागरिकों को भारतीय मोबाइल नंबर दिखाकर अंतर्राष्ट्रीय फर्जी कॉल कर रहे हैं और साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी कर रहे हैं.

कैसे काम करती हैं अंतर्राष्ट्रीय कॉल

दूरसंचार विभाग ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसी कॉलें देश के अंदर से की जा रही हैं और विदेशों से साइबर अपराधियों द्वारा कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी (CLI) में हेरफेर करके की जा रही हैं. ऐसी कॉल्स का फेक डिजिटल अरेस्ट्स, फेडएक्स स्कैम्स, ड्रग्स या नशीले पदार्थों की तस्करी, खुद को पुलिस अधिकारी या सरकारी अमला बताकर फ्रॉड करने जैसे मामलों में मिसयूज किया गया है. कई दफा तो अपराधियों ने खुद को DoT या TRAI अधिकारियों के रूप में पेश करके मोबाइल नंबरों को डिस्कनेक्ट करने की हिमाकत भी की है.

यह भी पढ़े: Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट?

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This

Exit mobile version