Ather Energy के IPO का सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले GMP में आई बड़ी गिरावट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
एथर एनर्जी के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) का सब्सक्रिप्शन खुलने से इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इन्वेस्टरगेनडॉटकॉम के मुताबिक, एथर एनर्जी का ग्रे मार्केट प्रीमियम वर्तमान में करीब 3 रुपए है, जो इश्यू प्राइस से सिर्फ 0.93% अधिक है. 22 अप्रैल को एथर एनर्जी के आईपीओ के ऐलान के समय जीएमपी करीब 17 रुपए था, जो अब गिरकर एकल अंक में आ गया है.
इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 304-321 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. निवेशकों को कम से कम 46 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. Ather Energy IPO में 8.18 करोड़ शेयरों का फ्रैश इश्यू है, जिसकी वैल्यू 2,626 करोड़ रुपए है. वहीं, ऑफर ऑफ सेल (Offer Off Sale) 1.1 करोड़ शेयरों का है. इस पूरे इश्यू का साइज 2,981 करोड़ रुपए होगा. इस आईपीओ में प्रमोटर तरुण संजय मेहता, स्वप्निल बबनलाल जैन और अन्य कॉर्पोरेट शेयरधारक ओएफएस के तहत अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचेंगे.
एथर एनर्जी के अनुसार, आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल महाराष्ट्र में एक नया इलेक्ट्रिक दोपहिया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने और अपने मौजूदा कर्ज को कम करने में करने के लिए किया जाएगा. अगर इश्यू प्राइस प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर तय होता है, तो कंपनी का मूल्यांकन लगभग 11,956 करोड़ रुपए है. कंपनी ने आईपीओ से प्राप्त राशि में से 750 करोड़ रुपए अनुसंधान एवं विकास के लिए आवंटित करने की योजना बनाई है. हालांकि, एथर ने माना कि इस बात की कोई निश्चितता नहीं है कि इस निवेश से सफल परिणाम प्राप्त होंगे.
एथर का कारोबार मुख्य रूप से दक्षिण भारत में केंद्रित है. कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, एथर एनर्जी घाटे में चल रही है. FY23-24 में, एथर एनर्जी ने 1,059.7 करोड़ रुपए का कर-पूर्व घाटा दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 23 में 864.5 करोड़ रुपए और FY22 में 344.1 करोड़ रुपए था. FY24 में कंपनी की आय 1,753.8 करोड़ रुपए थी, जो FY23 में दर्ज 1,780.9 करोड़ रुपए से थोड़ा कम थी. कंपनी को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, जिससे इसकी मूल्य निर्धारण क्षमता पर दबाव पड़ सकता है और प्रॉफिट मार्जिन भी कम हो सकता है.
–आईएएनएस
Latest News

MP: मंदसौर में हादसा, बाइक से टकराकर कुएं में गिरी कार, 11 लोगों की मौत, तीन घायल

MP Accident: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में...

More Articles Like This