Stock Market में धमाका करने आ रहे हैं ये सात नए आईपीओ, 6 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नए वर्ष 2025 का दूसरा हफ्ता आईपीओ (IPO) के नजरिए के काफी व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि इस दौरान शेयर बाजार (Stock Market) में मेनबोर्ड और एसएमई के सात पब्लिक इश्यू खुलेंगे और वहीं, छह कंपनियों की लिस्टिंग होगी.

कब खुलेगा आईपीओ?

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक खुलेगा. इस आईपीओ का इश्यू साइज 410.05 करोड़ रुपये का होगा. इस पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 133 रुपये से लेकर 140 रुपये होगा.

फार्मास्यूटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग उपकरण बनाने वाली इस कंपनी ने 3 जनवरी को एंकर बुक के जरिए पहले ही 123.02 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. इस आईपीओ की लिस्टिंग 13 जनवरी को हो सकती है.

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का आईपीओ 7 से 9 जनवरी तक आम निवेशकों के लिए खुलेगा. इस कंपनी का इश्यू साइज 290 करोड़ रुपये का होगा. इसका प्राइस बैंड 275 रुपये से लेकर 290 रुपये के बीच होगा.

भारतीय रेलवे की कवच परियोजना के तहत नई पीढ़ी के ट्रेन नियंत्रण और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करने वाली कंपनी की लिस्टिंग 14 जनवरी को हो सकती है. कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट का IPO 7 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 99 रुपये से लेकर 100 रुपये तक होगा. इस इश्यू का साइज 1,578 करोड़ रुपये होगा. इसकी लिस्टिंग 14 जनवरी को होगी.

चार एसएमई IPO भी खुलेंगे

इसके अलावा, चार SME IPO भी खुल रहे हैं, जिसमें बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर, डेल्टा ऑटोकॉर्प, इंडोबेल इंसुलेशन, अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स का आईपीओ शामिल है. इन IPO का साइज क्रमश: 85.21 करोड़ रुपये, 54.60 करोड़ रुपये, 10.14 करोड़ रुपये और 1.92 करोड़ रुपये होगा. ये सभी IPO 6 जनवरी से आम निवेशकों के लिए खुल रहे हैं. अगले हफ्ते एक मेनबोर्ड और पांच एसएमई कंपनियां भी एक्सचेंजों पर लिस्टिंग होंगे.

इंडो फार्म इक्विपमेंट मेनबोर्ड सेगमेंट में लिस्ट होने वाली एकमात्र कंपनी होगी. इसकी लिस्टिंग 7 जनवरी को होगी. इस आईपीओ का साइज 260 करोड़ रुपये था और यह 229.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसके अलावा SME कंपनियों में टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज ट्रेडिंग लिमिटेड, डेविन संस रिटेल लिमिटेड, परमेश्वर मेटल लिमिटेड और फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम्स लिमिटेड के पब्लिक इश्यू की लिस्टिंग भी इस हफ्ते होगी.

–आईएएनएस

Latest News

ब्रिटेन में बड़ा संकट, जा सकती हैं हजारों नौकरियां, जानें क्या है वजह

Jobs Cut in Britain: ब्रिटेन में बढ़ती ड्यूटी फी और कम खरीदारी के वजह से बड़ा संकट खड़ा हो...

More Articles Like This