Upcoming IPO: इस हफ्ते शेयर बाजार में 3 आईपीओ आने को तैयार हैं. जिनमें एक आईपीओ मेनबोर्ड का होगा. जबकि दो आईपीओ एसएमई सेग्मेंट के होंगे. इसके अलावा अगले हफ्ते शेयर बाजार में 8 कंपनियां डेब्यू करने भी जा रही हैं. इसका तात्पर्य है कि दलाल स्ट्रीट पर अगले हफ्ते भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है.
बता दें कि इस साल सेबी ने 28 कंपनियों को 46 हजार करोड़ रुपए इकट्ठा करने के लिए आईपीओ लाने की मंजूरी दी है. वहीं करीब 80 कंपनियां मंजूरी का इंतजार कर रही हैं, जिनका 1.32 लाख करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है. ऐेसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस हफ्ते कौन कौन सी कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं.
लक्ष्मी डेंटल आईपीओ
मुंबई बेस्ड डेंटल प्रोडक्ट्स फर्म लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 13 जनवरी, दिन सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी फ्रेश और ओएफएस के जरिए 698 करोड़ रुपए इकट्ठा करना चाहती है. कंपनी का स्टॉक 20 जनवरी को एनएसई और बीएसई दोनों प्लेटफार्मों पर सूची में शामिल होगा. लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ में फ्रेश स्टॉक्स का साइज 138 करोड़ रुपए का है.
जबकि ओएफएस के माध्यम से कंपनी 1.3 करोड़ शेयरों का लॉट बेच रही है. इसकी वैल्यू 560.06 करोड़ रुपए है. ओएफएस के हिस्से के तौर पर, प्रमोटर समीर कमलेश मर्चेंट और राजेश व्रजलाल खाखर, निवेशक ऑर्बीमेड एशिया II मॉरीशस के साथ अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 407 रुपए से 428 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया है.
कहां होगा जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल
इकट्ठा की गई धनराशि का उपयोग कर्ज चुकाने नई मशीनरी खरीदने, सहायक कंपनी बिज़डेंट डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए होगा. मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के तौर पर काम कर रहे हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार के रूप में काम कर रहा है.
दो एसएमई आईपीओ
वहीं दूसरी ओर एसएमई सेगमेंट में कुल 2 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बाजार में एंट्री करेंगे. काबरा ज्वेल्स का आईपीओ, जिसकी कीमत 128 रुपए है, 15 जनवरी को खुलेगा. इस बीच, ईएमए पार्टनर्स का पब्लिक इश्यू 17 जनवरी को ओपेन होगा.
ये भी पढ़ें :- CG Encounter: बीजापुर में मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, रुक-रुककर हो रही गोलीबारी