Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट का सिलसिला गुरुवार को भी नहीं रूका. आज भी शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.02 प्रतिशत यानी 16.82 अंक की गिरावट लेकर 80,065 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (NSE Nifty) आज 0.15 प्रतिशत यानी 36.10 अंक की गिरावट लेकर 24,399 के स्तर पर बंद हुआ.
आखिरी ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर, जबकि 11 शेयर लाल निशान में रहे. बाजार बंद होते समय एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में थे.
इन शेयरों में रही गिरावट
निफ्टी 50 के शेयरों में आज सबसे अधिक गिरावट हिंदुस्तान यूनिलीवर में 5.84 प्रतिशत की दर्ज की गई. इसके अलावा एसबीआई लाइफ में 4.71 प्रतिशत, हिंडाल्को में 3.78 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया में 2.80 प्रतिशत और बजाज ऑटो में 2.71 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं, सबसे अधिक तेजी अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.58 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस में 1.82 फीसदी, टाइटन में 1.47 फीसदी, ग्रेसिम में 1.41 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.31 फीसदी दर्ज हुई.
निफ्टी एफएमसीजी 2.83 प्रतिशत टूटा
बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की, तो सबसे अधिक गिरावट निफ्टी एफएमसीजी में 2.83 प्रतिशत दर्ज हुई. इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.52 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.19 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.17 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.23 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 1.13 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.39 प्रतिशत दर्ज हुई.
इससे इतर निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.78 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.07 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.37 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.37 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.22 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.44 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.43 प्रतिशत और निफ्टी बैंक में 0.57 प्रतिशत की तेजी आई.
ये भी पढ़ें :- Nvidia और रिलायंस मिलकर भारत में बनाएंगे AI इन्फ्रास्ट्रक्चर, नौकरी नहीं छीनेगा एआई