दिल्ली-जयपुर हाइवे से गुजरने वाले इन वाहनों का सफर महंगा, टोल रेट में हुआ इजाफा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kherki Daula Toll Tax Rates: दिल्ली-जयपुर हाइवे से गुजरने वालों के लिए महत्‍वपूर्ण खबर है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस हाइवे पर बने खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर लगने वाले टैक्‍स की नई रेट लिस्‍ट जारी की है. नई रेट लिस्ट के अनुसार, भारी वाहनों पर टोल टैक्स 5 रुपये बढ़ाया गया है. वहीं, छोटी गाड़ियों जैसे कार और जीप के लिए टोल टैक्स में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. इस टोल प्लाजा से रोज करीब 60, 000 व्हीकल गुजरते हैं. इनमें से अधिकांश मानेसर से दिल्ली या गुड़गांव के बीच यात्रा करते हैं.

नई रेट इस दिन से लागू

अधिकारियों के अनुसार, टोल टैक्स में हुई यह बढ़ोत्‍तरी सिंगल जर्नी पर लागू होगी. बढ़ा हुआ टैक्स 31 मार्च की आधी रात से लागू हो जाएगा. ऐसे में बड़े व्हीकल्स के लिए ट्रैवल का खर्चा बढ़ जाएगा. नई रेट लिस्ट के अनुसार, निजी कार, जीप और वैन जैसी छोटी गाड़ियों को पहले की तरह 85 रुपये ही टोल टैक्स देना होगा. लेकिन, इनके मंथली पास में 20 रुपये का इजाफा हुआ है. यह पास अब 950 रुपये में बनेगा. कमर्शियल कार, जीप और वैन चालकों को सिंगल जर्नी के लिए 85 रुपये ही  भरने होंग. लेकिन, इनके मंथली पास 1225 की जगह 1255 रुपये में बनेंगे.

बड़े वाहनों का बढ़ेगा खर्चा

इसके अलावा, लाइट मोटर व्हीकल और मिनी बस को सिंगल जर्नी के लिए 120 की जगह 125 रुपये देने होंगे. वहीं, अब इनका मंथली पास 1850 रुपये में बनेगा. उधर बस और ट्रक (2XL) को सिंगल जर्नी के लिए 255 रुपये
भरने पड़ेंगे. इनका मंथली पास 3770 रुपये का बनेगा. पहले इसको बनवाने में यह 3675 रुपये में बनता था. इन सभी वाहनों के मंथली पास 30 दिनों या 40 ट्रिप के लिए मान्य रहेंगे. बता दें कि खेड़कीदौला टोल पर 24 घंटे वाला नियम काम नहीं करता है. आप 24 घंटे के अंदर वापस लौट भी रहे हैं, तो भी आपको फिर से टोल टैक्स भरना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें :- Salman Khan की ‘सिकंदर’ का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, पिता सलीम खान ने बताया कैसी है बेटे की फिल्म

 

Latest News

Eid Ul Fitr 2025: देशभर में ईद का जश्न, राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

Eid Ul Fitr 2025: रमजान के पाक महीने के बाद ईद-उल-फितर (Eid Ul Fitr 2025) मनाया जाता है. ये...

More Articles Like This