RuPay Credit Card यूपीआई से ट्रांजैक्शन हुआ डबल, वित्तीय वर्ष के पहले सात महीनों में 63,825 करोड़ रुपये का कारोबार

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

वित्तीय वर्ष 2025 के पहले 7 महीनों में यूपीआई (UPI) के जरिए RuPay क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से होने वाले ट्रांजैक्शन की संख्या दोगुनी हो गई. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में 750 मिलियन (750 million) से अधिक ट्रांजैक्शन दर्ज हुए, जिनकी कुल वैल्यू 63,825.8 करोड़ रुपये रही.

क्या है RuPay ?

RuPay भारत का अपना पेमेंट नेटवर्क सिस्टम है. इसे साल 2012 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) द्वारा लॉन्च किया गया था. बता दें कि जून 2017 में RuPay क्रेडिट कार्ड की शुरुआत हुई. पिछले वित्तीय वर्ष 2024 में यूपीआई के जरिए RuPay क्रेडिट कार्ड से 362.8 मिलियन ट्रांजैक्शन हुए थे.

इनका कुल मूल्य 33,439.24 करोड़ रुपये था. वित्तीय वर्ष 2025 के पहले सात महीनों में यह वैल्यू लगभग दोगुनी (63,825.8 करोड़) हो चुकी है. इस साल के अंत तक यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है. वित्तीय वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में RuPay क्रेडिट कार्ड-लिंक्ड यूपीआई से 0.86 मिलियन ट्रांजैक्शन हुए. इनकी कुल वैल्यू 134.67 करोड़ रुपये थी.

यूपीआई से लिंक RuPay क्रेडिट कार्ड

सितंबर 2022 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने RuPay क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने का कार्यक्रम शुरू किया. इससे यूजर्स अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप्स से जोड़कर आसानी से मर्चेंट पेमेंट कर सकते हैं. वहीं, वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने राज्यसभा में बताया, टियर-II और छोटे शहरों में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की गई हैं. इनमें से एक पहल RuPay क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ना है.

यह यूपीआई पेमेंट करने वाले यूजर्स को क्रेडिट सुविधा का अतिरिक्त विकल्प देता है. 2,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर छोटे व्यापारियों से कोई अतिरिक्त शुल्क (एमडीआर) नहीं लिया जाता. 2024 में UPI ने कुल 155.44 बिलियन ट्रांजैक्शन दर्ज किए. RuPay क्रेडिट कार्ड के साथ UPI का यह समावेश भारत में डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम साबित हो रहा है.

Latest News

IES यूनवर्सटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, पद्मश्री अशोक भगत को “डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी” की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

आईईएस विश्वविद्यालय में बुधवार, 4 दिसम्बर को छात्रों के दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. इस समारोह...

More Articles Like This