Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (23 जुलाई) को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने महिलाओं को बड़ी सैगात दी है. वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2024 की घोषणा के दौरान कहा, देश में सोने और कीमती धातु के आभूषणों में घरेलू मूल्य संवर्धन को बढ़ाने के लिए, मैं Gold Silver Custom Duty को घटाकर 6 प्रतिशत और प्लैटिनम पर 6.4 प्रतिशत करने का प्रस्ताव करती हूं.
स्टील और तांबे पर घटेगी प्रोडक्शन कॉस्ट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टील और तांबे पर उत्पादन लागत को कम करने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा, मैं फेरो निकेल और ब्लिस्टर कॉपर पर बीसीडी हटाने का प्रस्ताव करती हूं. मैं फेरस स्क्रैप और निकेल कैथोड पर शून्य बीसीडी और कॉपर स्क्रैप पर 2.5 प्रतिशत की रियायती बीसीडी भी जारी रख रही हूं. बता दें कि बजट में वित्त मंत्री ने कई अहम उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने और घटाने का एलान किया है. आइये जानते हैं, बजट में इन ऐलानों के बाद क्या महंगा और क्या सस्ता हो सकता है…
बजट में ऐलान के बाद ये चीजें होंगी सस्ती
- कैंसर से जुड़ी तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई गई. एक्सरे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टर पर भी आयात शुल्क हटाया गया.
- मोबाइल फोन और पार्ट्स-पीसीबी और मोबाइल फोन चार्जर पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी घटी.
- 25 आवश्यक खनिजों पर सीमा शुल्क नहीं.
- सोलर सेल और सोलर पैनल के निर्माण की वस्तु पर टैक्स में छूट.
- सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर छह फीसदी किया गया. ज्वैलरी सस्ती होंगी.
- प्लैटिनम पर सीमा शुल्क घटकर अब 6.4 फीसदी हुआ.
इन चीजों के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत
- पीवीसी फ्लेक्स बैनर का आयात करना महंगा होगा.
- कुछ दूरसंचार उपकरणों का आयात महंगा होगा. आधारभूत कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 15% की गई. मेक इन इंडिया के तहत देश में बने सस्ते घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार का एलान.
- एक साल से ज्यादा तक रखे गए इक्विटी निवेश महंगे होंगे. टैक्स 15% से 20% किया गया.
- एक साल से ज्यादा रखे गए शेयर महंगे होंगे. टैक्स 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5% किया गया.
- अमोनियम नाइट्रेट पर आयात शुल्क 10 फीसदी बढ़ाया गया.
- खुद से नष्ट न होने वाले प्लास्टिक महंगे होंगे. आयात शुल्क 25 फीसदी बढ़ाया गया.
यह भी पढ़े: Union Budget 2024: नया फोन और चार्जर खरीदना होगा सस्ता, सरकार ने किया कस्टम ड्यूटी में बदलाव