Upcoming IPO: अगले हफ्ते 5 नए आईपीओ होंगे लॉन्च, जानिए डिटेल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Upcoming IPO: बीते कई दिनों से भारतीय शेयर बाजार में उठा-पटक का दौर जारी है. ऐसे में पिछले कई महीनों में आईपीओ मार्केट में सन्नाटा रहा है. लेकिन, आगामी हफ्ते में फिर से एक बार आईपीओ बाजार में काफी हलचल देखने को मिलेगी. आगामी सप्ताह में 5 नए इश्यू मार्केट में ओपन होंगे, जिसमें से 1 मेनबोर्ड आईपीओ है और बाकी 4 एसएमई सेक्टर के हैं. आइए इन आईपीओ के बारे में जानते हैं.

Ather Energy Limited IPO

Ather Energy का आईपीओ एक मेनबोर्ड का आईपीओ होगा, जो कि 28 अप्रैल, सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसमें निवेशक 30 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी अपने आईपीओ के माध्‍यम से कुल 2,981.06 करोड़ जुटाना चाहती है. इसमें 2,626.30 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होंगे और 354.76 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 304-321 रुपये निर्धारित किया है. इसमें न्यूनतम निवेश 14,777 रुपये का है.

MSE सेक्टर का आईपीओ

आने वाले दिनों में एक आईपीओ मेन बोर्ड सेगमेंट का है. वहीं, 4 आईपीओ एसएमई सेगमेंट का होगा, जिसमें Iware Supplychain Services IPO, Kenrik Industries IPO शामिल हैं. इसके साथ ही अगले हफ्ते Arunaya Organics IPO और Wagons Learning IPO भी खुलेंगे.

Iware Supplychain Services IPO

Iware Supplychain Services कंपनी का इश्यू 27.13 करोड़ रुपये का है. इस आईपीओ में निवेशक 28 अप्रैल 2025 से लेकर 30 अप्रैल तक पैसा लगा पाएंगे. इसका प्राइस बैंड 95 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.

Kenrik Industries IPO

केनरिक इंडस्ट्रीज आईपीओ में निवेशक 29 अप्रैल से लेकर 6 मई 2025 तक बोली लगा सकेंगे. आईपीओ के माध्‍यम से कंपनी 8.75 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस आईपीओ का प्राइस 25 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है और इसमें कम से कम निवेश 1 लाख 50 हजार रुपये का है.

Arunaya Organics IPO

अरुणाय ऑर्गेनिक्स आईपीओ भी अगले हफ्ते मार्केट में लॉन्‍च होगा. इस आईपीओ के माध्‍यम से कंपनी 33.99 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इन्‍वेस्‍टर्स इस आईपीओ में 29 अप्रैल से निवेश कर सकते हैं और 2 मई 2025 तक निवेश कर सकते हैं. इसका प्राइस बैंड 55-58 रुपये प्रति शेयर फिक्‍स किया गया है.

Wagons Learning आईपीओ

वैगन्स लर्निंग, 38.38 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग इश्यू है. इस आईपीओ में निवेशक 2 मई से लेकर 6 मई तक निवेश कर सकते हैं और इसका प्राइस बैंड 78-82 रुपये तय किया गया है और इसमें कम से कम निवेश 2 लाख 62 हजार 400 रुपये का है.

ये भी पढ़ें :- Ather Energy के IPO का सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले GMP में आई बड़ी गिरावट

Latest News

MP: मंदसौर में हादसा, बाइक से टकराकर कुएं में गिरी कार, 11 लोगों की मौत, तीन घायल

MP Accident: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में...

More Articles Like This