Upcoming IPO: कमाई का बेहतरीन मौका, ये 4 कंपनियां लॉन्च करने वाली हैं IPO

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Upcoming IPO: इस साल प्राइमरी बाजार हलचल रही है और यह ट्रेंड अभी जारी रहने वाली है. अगले हफ्ते आईपीओ बाजार में 4 नए आईपीओ लॉन्‍च होने वाले हैं. मेनबोर्ड सेगमेंट में ममता मशीनरी और ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ आने वाले हैं.

वहीं एसएमई सेगमेंट में NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर और आईडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आने वाले हैं. वहीं, अगले हफ्ते 11 कंपनियों के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे.

ममता मशीनरी आईपीओ (Mamata Machinery IPO)

ममता मशीनरी का आईपीओ 19 दिसंबर को लॉन्‍च होने वाला है. कंपनी का लक्ष्य करीब 7382340 शेयरों के ओएफएस के जरिए 179 करोड़ रुपये इकट्ठा करना है. इस आईपीओ में प्राइस बैंड 230 रुपये से 243 रुपये प्रति शेयर फिक्‍स किया गया है. इस आईपीओ में एक लॉट 61 शेयरों का है. इस आईपीओ को 23 दिसंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है.

वहीं, शेयर 27 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकते हैं। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 243 रुपये के इश्यू प्राइस के तुलना में 75 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार करता दिखा है. इस तरह शेयर 30.86 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 318 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.

ट्रांसरेल लाइटिंग (Transrail Lighting IPO)

ट्रांसरेल लाइटिंग का आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा. इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी होंगे. वहीं, 10,160,000 शेयर ओएफएस के तहत रखे जाएंगे. कंपनी ने अभी तक प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है. इसमें 23 दिसंबर तक बोली लगाया जा सकता है. स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर शेयरों की लिस्टिंग 27 दिसंबर को हो सकते हैं.

SME सेगमेंट में आएंगे ये आईपीओ

एसएमई सेगमेंट में अगले हफ्ते NACDAC Infrastructure और Identical Brains Studios के आईपीओ लॉन्च होंगे। NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 17 दिसंबर को खुलेगा. NACDAC Infrastructure का शेयर 71.43 प्रतिशत के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा है.

आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज लिमिटेड ने 18 दिसंबर को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर शुरू होने वाले अपने एसएमई आईपीओ के जरिए ₹19.95 करोड़ जुटाने की प्‍लान बनाई है. वहीं, 6 एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग भी होनी है.

 ये भी पढ़ें :- सीरिया में असद सरकार के अंत से हिजबुल्लाह को बड़ा झटका, कट गई सैन्य आपूर्ति लाइन

 

Latest News

संभलः बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

संभलः यूपी के संभल में सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने अधिवक्ता पर ताबड़तोड़...

More Articles Like This