Swiss Bank Report: स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा धन को लेकर आया अपडेट, चौंका देगा आंकड़ा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Swiss Bank Report:  स्विस बैंकों (Swiss Bank) में भारतीयों का जमा धन 70 प्रतिशत कम होकर चार साल के निचले स्तर 1.04 अरब स्विस फ्रैंक (9,771 करोड़ रुपए) पर आ गया है. स्विट्जरलैंड (Switzerland) के केंद्रीय बैंक ये सालाना आंकडा जारी किया है. बता दें कि स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के पैसों में लगातार दो साल से गिरावट जारी है.

70 प्रतिशत की गिरावट

स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय व्यक्तियों और कंपनियों के जमा रकम में 2023 में 70 प्रतिशत की गिरावत दर्ज की गई है. एसएनबी की रिपोर्ट विभिन्न बैंकों की ओर से बताए गए आधिकारिक डेटा पर आधारित है. स्विस नेशनल बैंक के अनुसार, इन आंकड़ों में वह धन शामिल नहीं है, जो भारतीयों, एनआरआई या अन्य लोगों ने तीसरे देश की संस्थाओं के नाम पर स्विस बैंकों में रखा हो सकता है.

गिरावट की वजह

साल 2021 में स्विस बैंकों में जमा पैसा आसमान छू रहा था. यह 14 साल के उच्चतम स्तर 3.83 अरब स्विस फ्रैंक पर पहुंच गया था. उस वर्ष सीएचएफ (CHF) 3.83 अरब हो गया था, लेकिन उसके बाद, वहां जमा पैसा साल दर साल लुढकने लगा और 2023 के आंकड़ों के मुताबिक ये गिरकर 4 साल के निचले पायदान पर आ गया है. इस गिरावट का वजह फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट के फॉर्म में किए गए निवेश में कमी के साथ बॉन्ड की कीमतों में भी आई गिरावट को बताया जा रहा है.

2006 में जमा धन राशि हाई लेवल पर

एसएनबी के आंकड़ों के मुताबिक 2006 में भारतीय व्यक्तियों और कंपनियों की कुल राशि करीब 6.5 अरब स्विस फ्रैंक हाई लेवल पर थी. इसके बाद 2011, 2013, 2017, 2020 और 2021 में  स्विस बैंकों के निवेशकों के फंड में बढ़ोत्‍तरी हुई थी.

ये भी पढ़ें :- AI Candidate In Election: दुनिया में पहली बार, चुनाव लड़ेगा AI उम्मीदवार; जानिए किस देश में होगा ऐसा?

Latest News

India-Israel: भारत ने इजरायल को हथियार और गोले न देकर लिया नीतिगत फैसला, रक्षा सूत्र ने किया खुलासा

India-Israel Relations: रक्षा सूत्रों के मुताबिक, गाजा पर आक्रमण के शुरुआती दिनों में इजरायल को तोपों की जरूरत थी,...

More Articles Like This