Digital Payment: फ्रांस के बाद अब इन देशो में भी मिलेंगी UPI सेवाएं, जानिए कौन से है वह देश?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Digital Payment: फ्रांस में यूपीआई लॉन्च करने के हालिया कदम के बाद, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस की यह सेवा दो नए देशों यानी श्रीलंका और मॉरीशस तक विस्तारित होगी. रूपे कार्ड सिस्टम को मॉरीशस तक भी बढ़ाया जाएगा. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मॉरीशस समकक्ष प्रविंद जुगनौथ और श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ वर्चुअली लांच कार्यक्रम में जुड़ेंगे. उनके कार्यालय ने कहा, “श्रीलंका और मॉरीशस के साथ भारत के मजबूत सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संबंधों को देखते हुए, इस लॉन्च से तेज और निर्बाध डिजिटल लेनदेन अनुभव के माध्यम से व्यापक वर्ग के लोगों को लाभ होगा और देशों के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी.” दोनों देशो की यात्रा करने वाले भारतीय भुगतान करने के लिए यूपीआई का उपयोग कर सकेंगे जबकि भारत की यात्रा करने वाले मॉरीशस के लोग भी इसका उपयोग कर सकेंगे. RuPay सेवाओं के विस्तार से मॉरीशस के बैंक RuPay कार्ड जारी करने और भारत और मॉरीशस दोनों में निपटान के लिए उनका उपयोग करने में सक्षम होंगे.

फ्रांस में पिछले महीने से शुरू हुआ था यूपीआई

यूपीआई को गणतंत्र दिवस के समारोह के दौरान पेरिस के एफिल टावर में लांच किया गया था, जिसे सरकार ने मोदी के “यूपीआई को वैश्विक स्तर पर ले जाने के दृष्टिकोण का हिस्सा बताया था. ” इस कदम से फ्रांस यूपीआई स्वीकार करने वाला पहला यूरोपीय देश बना. इससे विशेष रूप से भारतीय पर्यटकों को लाभ होगा जो अब इस प्रतिष्ठित स्थल की यात्रा के लिए रुपये में भुगतान कर सकते हैं. पेरिस के एफिल टॉवर का दौरा करने वाले पर्यटक अब भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का उपयोग करके प्रतिष्ठित स्मारक की अपनी यात्रा बुक कर सकेंगे.

क्या है यूपीआई?

यूपीआई भारत में एक मोबाइल-आधारित भुगतान प्रणाली है जो वर्चुअल भुगतान पते के माध्यम से चौबीसों घंटे भुगतान की अनुमति देती है. यह एक ही ऐप में कई बैंक खातों को सशक्त बनाता है और कई बैंकिंग सुविधाओं को एक हुड के तहत लाता है. भारत की एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट लिमिटेड और फ्रांस की लाइरा कलेक्ट ने यूरोप और फ्रांस में यूपीआई लागू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

ये भी पढ़े: US Citizenship: 2023 में 59,100 भारतीयों ने हासिल की अमेरिकी नागरिकता, USCIS ने जारी की रिपोर्ट

More Articles Like This

Exit mobile version