अमेरिका को बड़ा झटका, इस दिग्ग्ज कंपनी ने लग्जरी गाड़ियों की सप्लाई पर लगाई रोक

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नई टैरिफ नीति को दुनिभार के कई देशों पर लागू कर दिया है. लेकिन अब ट्रंप का दांव उनके लिए भी महंगा पड़ने वाला है. दुनिया की एक दिग्‍गज कंपनी ने अमेरिका को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, भारत की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स की लग्ज़री कार सब्सिडियरी Jaguar Land Rover (JLR) ने ब्रिटेन में बनने वाली Jaguar और Land Rover कारों की अमेरिका को सप्लाई फिलहाल रोक दी है.

ये है पूरा मामला

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली इकाई जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने शुल्क संरचना में बदलाव के मद्देनजर ब्रिटेन में स्थित अपने विनिर्माण संयंत्रों से अमेरिका को वाहनों का एक्‍सपोर्ट रोक दिया है. इसकी जानकारी लग्जरी वाहन बनाने वाली JLR के एक प्रवक्ता ने दी. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘अमेरिका जेएलआर के लग्जरी ब्रांडों के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है. हम अपने व्यापारिक भागीदारों के साथ नई व्यापारिक शर्तों की दिशा में काम कर रहे हैं. हम अपनी अल्पकालिक कार्रवाइयों को लागू कर रहे हैं, जिसमें अप्रैल में निर्यात खेप रोकना भी शामिल है. हम अपनी मध्यावधि से लेकर दीर्घावधि तक की योजनाएं बना रहे हैं.

बता दें कि आयातित कारों पर ट्रंप सरकार का 25 फीसदी शुल्क लगाने का फैसला 3 अप्रैल से लागू हो गया है. इससे पहले जेएलआर ने कहा था कि उसके लग्जरी ब्रांडों की वैश्विक अपील है और उसका व्यवसाय बदलती मार्केट स्थितियों का सामना करने का आदी है.

बड़ा बाजार है अमेरिका

जगुआर लैंड रोवर (JLR) ब्रांड की अमेरिकी बाजार में गहरी मौजूदगी है. वित्त वर्ष 2024 में जेएलआर की 4 लाख से अधिक इकाइयों में से करीब 23 फीसदी की बिक्री अमेरिकी बाजार में हुई थी. ये सभी वाहन उसके ब्रिटिश संयंत्र से निर्यात किए गए थे. टाटा मोटर्स ने साल 2008 में फोर्ड मोटर्स से जेएलआर का अधिग्रहण किया था.

ये भी पढ़ें :- PM Modi Sri Lanka Visit: पीएम मोदी ने श्रीलंका में रेल परियोजनाओं को दिखाई हरी झंडी

 

Latest News

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर किया हमला, एक शख्स की मौत

Russia Ukraine War: यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच रूस ने अपने हमले तेज कर दिए हैं....

More Articles Like This