US-China Trade War: अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए भारी टैरिफ का उसकी अर्थव्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन पर 145 प्रतिशत टैक्स लगाने के बावजूद चीन के निर्यात पर कोई असर नहीं हुआ है. मार्च माह में सालाना आधार पर चीन के निर्यात में 12.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं इसी अवधि में आयात में 4.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
चीनी सरकार ने दी जानकारी
सोमवार को चीन की सरकार ने यह जानकारी दी. विश्व की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन का निर्यात साल 2025 के पहले तीन (जनवरी-मार्च) माह में सालाना आधार पर में 5.8 प्रतिशत बढ़ा, जबकि आयात में 7 फीसदी की गिरावट आई. चीन का अमेरिका के साथ व्यापार सरप्लस मार्च में 27.6 अरब डॉलर रहा, जबकि इसके निर्यात में 4.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई. वर्ष की पहली (जनवरी-मार्च) तिमाही में अमेरिका के साथ चीन का व्यापार अधिशेष 76.6 अरब डॉलर रहा.
अमेरिका को हो रहा भारी घाटा
चीन का यूएस के साथ व्यापार सरप्लस बढ़ने से अमेरिका को भारी नुकसान हो रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की व्यापार नीतियों में हाल ही में किए गए संशोधनों के अनुसार, चीन को अमेरिका को अपने अधिकांश निर्यात पर 145% शुल्क का सामना करना पड़ रहा है. सीमा शुल्क प्रशासन के प्रवक्ता ने कहा कि चीन जटिल और गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है, लेकिन वह घुटने नहीं टेकने वाला है. उन्होंने चीन के विविध निर्यात विकल्पों और विशाल घरेलू बाजार की ओर संकेत करते हुए यह बात कही.
इलेक्ट्रॉनिक सामान पर दी गई राहत
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भले ही चीन पर भारी टैक्स लगाया है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक सामान पर राहत प्रदान की है. ट्रंप प्रशासन द्वारा चीन से आईफोन, स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप के निर्यात पर 20 फीसदी टैक्स लगाया गया है. चीन ने दूसरी वस्तुओं पर भी टैक्स कम करने की मांग की है. जानकारी दें कि दुनिया के कई देशों पर टैक्स बढ़ाने के ट्रंप के फैसले को 90 दिनों के लिए रोक दिया गया है. उन देशों में भारत भी शामिल है.
ये भी पढ़ें :- आठ पाकिस्तानियों की ईरान में हत्या, पाकिस्तान ने कहा- हम जांच में जुटे हैं