असम-त्रिपुरा के तेल और गैस क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रुपये का करेगा निवेश वेदांता ग्रुप, युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के अवसर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vedanata Group: खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने अगले तीन-चार साल में असम और त्रिपुरा में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है. कंपनी यह निवेश राज्‍य के तेल एवं गैस क्षेत्र में करेगी.

दरअसल, ‘एडवांटेज असम’ व्यापार शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में अनिल अग्रवाल ने कहा कि समूह की कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस पहले ही पूर्वोत्तर क्षेत्र के दोनों राज्यों में करीब 2,500 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है.

राज्‍य में प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संसाधन

कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि असम में प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संसाधन हैं. साथ ही इसमें विश्व का ‘मेगा बेसिन’ बनने की क्षमता है. उन्‍होंने कहा कि हम असम के सतत विकास और वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. कंपनी ने अगले तीन से चार साल में असम और त्रिपुरा के तेल एवं गैस क्षेत्र में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है.

एक लाख बैरल तेल व गैस का होगा उत्पादन

अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के निवेश से हम प्रतिदिन 1,00,000 बैरल तेल व गैस का उत्पादन करेंगे, जिससे यह क्षेत्र एक प्रमुख हाइड्रोकार्बन केंद्र बन जाएगा. कंपनी के इस कदम से एक लाख युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे.’’

इसे भी पढें:-Mobile Signal: मोबाइल सर्विस का शुरू होगा नया दौर, सैटेलाइट से डायरेक्ट स्मार्टफोन में आएगा 5G सिग्नल

Latest News

भारत भारती की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक बंगलुरु में सफलतापूर्वक हुई संपन्न

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी संगठन भारत भारती हिन्दुस्तान को विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य से पिछले 20 वर्षों से लगातार काम...

More Articles Like This