मुकेश अंबानी बोले, देश में किया 12 लाख करोड़ का निवेश, पीएम मोदी के लिए कही ये बात

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vibrant Gujarat Global Summit 2024: गुजरात ग्‍लोबल समिट 2024 (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) का आयोजन गुजरात की राजधानी गांधीनगर में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश विदेश के तमाम बिजनेसमैन शिरकत कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) के सीएमडी पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने कहा कि भारत में विश्‍व स्‍तरीय सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए हम लगातार निवेश कर रहे हैं. मुकेश अंबानी ने खुद को गुजराती बताते हुए कहा कि मुझे गर्व है. मुकेश अंबानी ने यह भी कहा कि दुनिया में कोई भी ऐसा सम्‍मेलन नहीं है जो वाईब्रेंट गुजरात की बराबरी कर सके. पिछले 20 सालों से यह सम्मेलन सफलतापूर्वक चल रहा है.

मुझे गुजराती होने पर गर्व: अंबानी

समिट में पहुंचे रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के सीएमडी ने कहा कि मैं गेटवे ऑफ इंडिया के शहर से आता हूं और अब यह गेटवे ऑफ मॉर्डन इंडिया बन गया है. मुझे अपने गुजराती होने पर गर्व है. विदेशी जब भी न्‍यू इंडिया के बारे में सोचते हैं तो वे उनके जेहन में सबसे पहले न्‍यू गुजरात आता है. यह बदलाव आखिर कैसे हुआ? हमारे लीडर की वजह से, जो आज हमारे समय के दुनिया के सबसे महानतम नेताओं में शामिल हैं. पीएम मोदी भारतीय इतिहास के सबसे सफल प्रधानमंत्री हैं.

 

हमने गुजरातियों के सपने किए पूरे

मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारे हर बिजनेस ने 7 करोड़ गुजरातियों के सपने को पूरा किया है. रिलायंस ने देश में 12 लाख करोड़ का निवेश किया और इसका एक तिहाई हिस्‍सा यानी 4 लाख करोड़ सिर्फ गुजरात में लगाया है. रिलायंस आगे भी गुजरात के विकास की कहानी में प्रमुख भूमिका निभाती रहेगी. हमारी कोशिश गुजरात को हरित विकास के क्षेत्र में पूरी दुनिया का ग्‍लोबल लीडर बनाने की है.

पीएम के विजन की खूब की तारीफ

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस सम्मेलन में पीएम मोदी के विजन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अति सम्‍माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई, सम्‍माननीय मुख्‍यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल जी और यहां उपस्थित दुनियाभर के बिजनेस लीडर के प्रति मैं सम्‍मान प्रकट करता हूं. वाईब्रेंट गुजरात जैसा दुनिया में कोई दूसरा सम्‍मेलन नहीं है, जो 20 साल से लगातार सफलतापूर्वक चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Bhutan: शेरिंग तोबगे की पार्टी की दो-तिहाई सीटों से शानदार जीत, पीएम मोदी ने दी बधाई

More Articles Like This

Exit mobile version