WAVES Summit 2025: भारत में अगली पीढ़ी के फिल्म मेकिंग स्किल को निखारने की दिशा में एक नई पहल

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
WAVES Summit 2025: विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं है. यह एक ऐसा वैश्विक मंच है जो मीडिया और मनोरंजन जगत के अग्रणी, दूरदर्शी और रचनात्मक प्रतिभाओं को एक साथ लाता है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज’ के सहयोग से फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री इस सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. नेटफ्लिक्स द्वारा प्रायोजित और रेस्किल द्वारा संचालित, WAVES 2025 का लक्ष्य कहानी कहने, फिल्म निर्माण और डिजिटल कंटेंट के भविष्य को नया आकार देना है. यह आयोजन 1 मई से 4 मई 2025 तक मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में होगा.
  • वेव्स शिखर सम्मेलन की तैयारियाँ शानदार रही हैं.
  • 3,000 से अधिक आवेदकों में से सिर्फ 600 प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया.
  • यह चयन गुणवत्ता और जोश से भरपूर प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए किया गया.
  • सबसे बड़ा आकर्षण रहा ‘ट्रेलर मेकिंग प्रतियोगिता’, जिसमें 134 से अधिक रचनात्मक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं.

ट्रेलर मेकिंग प्रतियोगिता की खासियत

शिखर सम्मेलन के आकर्षणों में ट्रेलर मेकिंग प्रतियोगिता एक खास पहल है. यह प्रतियोगिता छोटे लेकिन प्रभावशाली ट्रेलरों के माध्यम से कहानी सुनाने की कला को सामने लाती है. यह न सिर्फ एक प्रतियोगिता है, बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ युवा फिल्म निर्माता अपनी रचनात्मक सोच और तकनीकी क्षमता दिखा सकते हैं. प्रतियोगिता को लोकप्रिय बनाने के लिए कॉलेज परिसरों में रोड शो का आयोजन भी किया जा रहा है. इससे छात्रों को उद्योग की नई तकनीकों और व्यावहारिक ज्ञान का सीधा अनुभव मिलेगा.

WAVES Summit 2025 का महत्व

वेव्स 2025 सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है. इसका उद्देश्य रचनात्मक दिमागों को सही स्किल्स, नॉलेज और अनुभव से लैस करना है. ‘ट्रेलर मेकिंग प्रतियोगिता’ और वर्कशॉप्स युवाओं को वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाने का शानदार अवसर प्रदान करती हैं. यह शिखर सम्मेलन उन सपनों को हकीकत में बदलने का रास्ता है जो कहानी कहने और फिल्म निर्माण में भविष्य बनाना चाहते हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version