Air India के छोटे आकार वाले विमानों में वायरलेस मनोरंजन सेवा शुरू

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

टाटा (TATA) की अगुवाई वाली एअर इंडिया एयरलाइन (Air India Airline) ने अपनी वायरलेस मनोरंजन सेवा का विस्तार छोटे आकार वाले विमानों के बेड़े में कर दिया है. इस सेवा में 1600+ घंटे से अधिक प्रीमियम क्यूरेटेड कंटेंट शामिल हैं, जिसमें बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर और हॉलीवुड हिट से लेकर मनमोहक डॉक्यूमेंट्री, क्लासिक धुनें और क्यूरेटेड बच्चों के कार्यक्रम शामिल हैं. मंगलवार को ‘एक्‍स‘ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में एअर इंडिया ने बताया, उसने अपनी वायरलेस इनफ्लाइट एंटरटेनमेंट सर्विस को अपने सिंगल-आइल फ्लीट तक बढ़ा दिया गया है.

एअर इंडिया ने कहा, ‘विस्टा स्ट्रीम’ सेवा एयरलाइन के यात्रियों को उनके व्यक्तिगत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप पर सीधे मनोरंजन की विभिन्न सामग्री स्ट्रीम करने में सक्षम बनाती है. एयरलाइन ने कहा, ‘विस्टा स्ट्रीम’ सेवा, जो इस साल अगस्त में शुरू हुई थी. पहले से ही एअर इंडिया के वाइड-बॉडी बेड़े (नए शामिल किए गए बोइंग 777 और एयरबस ए350 विमानों को छोड़कर) में शुरू की जा चुकी है. अब यह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू नेटवर्क पर वाइड-बॉडी और नैरो-बॉडी दोनों विमानों पर उपलब्ध होगी.

एअर इंडिया ने आगे कहा, वायरलेस सेवा ‘विस्टा स्ट्रीम’ यात्रियों को स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप जैसे व्यक्तिगत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर विविध मनोरंजन सामग्री को सीधे स्ट्रीम करने में सक्षम बनाती है. इस सेवा की शुरुआत होने के बाद यात्री 1600+ घंटे से अधिक प्रीमियम क्यूरेटेड कंटेंट देख सकेंगे, जिसमें बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर और हॉलीवुड हिट से लेकर मनमोहक डॉक्यूमेंट्री, क्लासिक धुनें और क्यूरेटेड बच्चों के कार्यक्रम शामिल हैं.

एयरलाइन ने कहा, अपनी स्क्रीन को साथ ले जाएं, हम स्ट्रीम लाएंगे! विस्टा स्ट्रीम अब हमारे ए320 परिवार के विमान पर उपलब्ध है! मनोरंजन आपकी उंगलियों, यहां तक कि 35,000 फ़ीट की ऊंचाई पर भी. बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर से लेकर हॉलीवुड हिट तक और बहुत कुछ 1600+ घंटे की सामग्री स्ट्रीम करें। सब कुछ आपके व्यक्तिगत डिवाइस पर। ये विस्टा स्ट्रीम आईओएस, एंड्रॉइड, विंडोज और मैक ओएस डिवाइस पर सहजता से काम करता है. हमारे नैरोबॉडी बेड़े और वाइडबॉडी बेड़े में उपलब्ध (नए शामिल किए गए बोइंग 777 और एअरबस 350 को छोड़कर) है.

Latest News

Bangladesh: तख्तापलट के लिए मोहम्मद यूनुस ने बनाया था प्लान A,B और C; पूर्व पीएम शेख हसीना का बड़ा आरोप

Bangladesh: बांग्‍लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोहम्‍मद यूनुस पर बड़ा आरोप लगाया है. शेख हसीना ने बताया...

More Articles Like This

Exit mobile version