नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बसाने का शानदार मौका, यीडा लेकर आया प्लॉट स्कीम

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

YEIDA Plot Scheme 2025: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्‍लॉट खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) एक बार फिर रेजिडेंशियल प्लॉट स्‍कीम लेकर आया है. यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर 18 के पॉकेट-9B में यह प्लॉट है. इसकी जानकारी अथॉरिटी की ओर से दी गई है. अथॉरिटी ने बताया कि प्लॉट का साइज 200 स्क्वायर मीटर है.

इस स्कीम में कुल 276 प्लॉट है, जिनमें 214 प्लॉट जनरल कैटेगरी के लिए, 48 फार्मर्स कैटेगोरी के लिए और इंडस्ट्रियल यूनिट्स कैटेगोरी के ​लिए 14 प्लॉट हैं. आज से इस प्लॉट स्कीम में आवेदन शुरू हो गया है. अगले एक महीने यानी 21 मई, 2025 तक इस प्लॉट स्कीम में आवेदन करने का मौका है. 11 जुलाई, 2025 को ड्रॉ के द्वारा सफल आवेदकों का चयन होगा.

 रजिस्ट्रेशन की रकम 

इस स्कीम में प्लॉट के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी की वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com के माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का चार्ज 600 रुपये है. वहीं, प्लॉट के रजिस्ट्रेशन चार्ज जनरल कैटेगरी के लिए 7 लाख रुपये और एस/एसटी के लिए 3.5 लाख रुपये रखा किया गया है. इस स्कीम का ब्रोसर अथॉरिटी की वेबसाइट या क्यूआर कोड के माध्‍यम से डाउनलोड किया जा सकता है.

प्राइम लोकेशन पर है यह प्लॉट 

यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी का यह प्लॉट बेहद प्राइम लोकेशन पर हैं. यहां से नोएडा अंतरराष्‍ट्रीय हवाईअड्डा, मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, F-1 रेस ट्रैक, इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर, यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पास में है. यानी यहां से कहीं भी जाना काफी आसान है. मालूम हो कि यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास विकास कार्य तेजी से हो रहा है. तमाम तरह की सुविधाएं आने से छोटे से बड़े निवेशक यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास निवेश कर रहे हैं. आगामी  समय में इस क्षेत्र में मांग और बढ़ने वाली है.

ये भी पढ़ें :-  मार्च 2027 तक 8 लाख सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाएगी UP सरकार

Latest News

22 April 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

22 April 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This