AAI: एयरपोर्ट अथॉरिटी में 500 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, जल्‍द सबमिट करें फॉर्म

Must Read

AAI JE Recruitment 2023: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में जूनियर एक्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी तो जारी है, लेकिन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण आज, 30 नवंबर को ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर देगा.

ऐसे में जिन भी उम्‍मीद्वारों ने अभी तक अपना आवेदन नहीं किया है वो बिना किसी देर के अपना फॉर्म भरकर सबमिट कर दें. आपको बता दें कि उम्‍मीद्वार इन पदों के लिए इसके आधिकारिक भर्ती पोर्टल aai.aero पर रात 11.55 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

AAI JE Recruitment 2023: पदों की संख्‍या

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य जूनियर एक्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) की कुल 496 रिक्तियों पर योग्‍य अभ्‍यर्थियों का चयन करना है. वही यदि बात करें आवेदकों की आयु सीमा की तो उनकी उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी.

आवश्‍यक योग्‍यता

AAI के इन पदों के लिए आवेदकों के पास भौतिकी और गणित के साथ विज्ञान में तीन साल की पूर्णकालिक नियमित स्नातक की डिग्री (बीएससी) या किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में (भौतिकी और गणित किसी एक सेमेस्टर पाठ्यक्रम में विषय होने चाहिए) पूर्णकालिक नियमित स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

आवेदन शुल्‍क

आवेदन शुल्‍क के तौर पर उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा, जोकि सिर्फ ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही दिया जा सकेगा. हालांकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों/प्रशिक्षुओं जिन्होंने एएआई/महिला उम्मीदवारों में प्रशिक्षुता प्रशिक्षण का एक वर्ष सफलतापूर्वक  पूर्ण कर लिया है, उन्हें शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

ये भी पढ़े:-High Court में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, लॉ की डिग्री ली है तो जल्‍द करें आवेदन

रजिस्‍ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • कैडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर विजिट करें.
  • अब होमपेज पर ‘करियर’ टैब पर जाएं.
  • यहां रजिस्‍ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण करने के बाद आवेदन प्रक्रिया में आगे बढ़ें.
  • अब फॉर्म भरें, आवश्‍यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
  • इतना करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें और उसको डाउनलोड कर लें.
  • फिर भविष्‍य के इस्‍तेमाल के लिए उसका एक प्रिंटआउट भी ले लें.

ये भी पढ़े:-

Latest News

Gold Silver Price Today: लंबे उछाल के बाद सोने और चांदी के भाव स्थिर, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This