Agniveer Bharti 2023: सेना भर्ती कार्यालय, आगरा की तरफ से आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली आज यानी रविवार की देर रात एक बजे एकलव्य स्टेडियम में शुरू होगी. आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद समेत 12 जिलों के सभी अग्निवीर टेक्निकल अभ्यर्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. हांलाकि इस भर्ती के लिए सोमवार सुबह छह बजे तक प्रवेश मिल सकेगा.
1600 मी. की दौड़ 5-7 मिनट में करनी होगी पूरी
आपको बता दें कि यह भर्ती रैली 16 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें कुल 13 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं, स्टेडियम में उम्मीद्वारों के अलावा किसी अन्य को प्रवेश नहीं मिलेगा. उम्मीद्वारों को आवश्यक दस्तावेज की जांच के बाद चार चक्कर में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी. उन्हें यह दौड़ केवल 5 से 7 मिनट में पूरी करनी होगी.
इन 13 जिलों के उम्मीद्वार होंगे शामिल
भर्ती कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हाथरस, ललितपुर, झांसी, एटा, इटावा, अलीगढ़, कासगंज, जालौन के उम्मीद्वार अग्निवीर टेक्निकल पद के अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं एकलव्य स्टेडियम में प्रवेश के दौरान सभी अभ्यर्थियों को नंबर अंकित किए जाएंगे.
इन टेस्टों में होना होगा सफल
बता दें कि 100-100 अभ्यर्थियों के ग्रुप बनाए जाएंगे. इस भर्ती में सबसे पहले दस्तावेज की जांच करने के बाद 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. इसके बाद दौड़ में जो अभ्यर्थी सफल होंगे उनका शारीरिक परीक्षण किया जाएगा. इसमें चेस्ट, हाइट, बीम, लंबी कूद, जिग-जैग पास करना होगा. हालांकि मेडिकल परीक्षण में अयोग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ सैन्य अस्पताल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़े:- CM Yogi का बड़ा ऐलान! यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस, सीज किए जाएंगे वाहन
Agniveer Bharti 2023:सिटी बसों का संचालन
इसके अलावा आइएसबीटी, ईदगाह, बिजली घर बस अड्डा, कैंट, आगरा फोर्ट समेत अन्य स्टेशनों से एकलव्य स्टेडियम के लिए सिटी बसों का संचालन किया जाएगा. इससे उम्मीद्वारों को स्टेडियम तक पहुंचने में समस्या नहीं होगी. स्टेडियम से संबंधित बस अड्डे और स्टेशन के लिए भी बसें चलेंगी.
एकलव्य स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली की रिकॉर्डिंग किसी भी अभ्यर्थी या फिर किसी अन्य नागरिक के द्वारा नहीं किया जा सकेगा. बता दें कि सेना भर्ती कार्यालय, आगरा की ओर से किसी भी प्रकार की रिकॉर्डिंग न करने की अपील की गई है.
अभ्यर्थियों के लिए किए गए खास इंतजाम
वहीं बात करें अभ्यर्थियों के लिए किए गए इंतजामों की तो इनके लिए पीने के पानी, एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक मोबाइल टायलेट भी लगाए गए हैं. एकलव्य स्टेडियम परिसर में सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. इसके लिए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.