AI free course: बिना पैसे करें पढ़ाई, होगी भरपूर कमाई

AI free course : आज के समय में लगभग सभी लोग AI के नाम से परिचित हो गए है. AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से हम किसी भी काम को कम समय में बेहतर तरीके से कर सकते हैं. वहीं, कुछ एक्सपर्ट्स का तो ये भी मानना है कि कुछ समय में ही ये कोर्स पूरी तरह छा जाएंगे और अधिकतम काम आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस की मदद से होने लगेगा. हालांकि, इस बात में ज्‍यादा वक्‍त लगेगा. ऐसे में एआई के एडवांस्ड कॉन्सेप्ट जैसे मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग अभी से डिमांड में हैं. तो चलिए जानते है कि वे कौन से एआई कोर्स है जो आपको इस क्षेत्र में बेहतर जॉब दिला सकते है वो भी बिना किसी फीस के.    

गूगल ऑफर करता है ये फ्री कोर्स

आपको बता दें कि एआई के ये AI free course गूगल ऑफर करता है. वहीं कुछ  ऐसे भी कोर्स है जिसके लिए सर्टिफिकेट भी मिलता है. ऐसे में आप अपने सहूलियत और च्वॉइस के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं. इनकी ड्यूरेशन भी अलग-अलग होती है. गूगल के एआई सर्टिफिकेट्स को जॉब इंडस्ट्री में काफी इंपॉर्टेंस मिलती है और इससे जॉब मिलना आसान हो जाता है.

ये है फ्री एआई कोर्स

  • हाऊ गूगल डज़ मशीन लर्निंग
  • मशीन लर्निंग ऑपरेशंस (MLOps): गेटिंग स्टार्टेड
  • गेट स्टार्टेड विद टेंसरफ्लो ऑन गूगल क्लाउड
  • लैंग्वेज, स्पीच, टेक्स्ट एंड ट्रांसलेशन विद गूगल क्लाउड एपीआईज
  • बिल्ड एंड डिप्लॉय मशीन लर्निंग सॉल्यूशंस ऑन वर्टेक्स एआई
  • मशीन लर्निंग एंड आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस.

आप ये कोर्स भी कर सकते हैं

  • इंट्रोडक्शन टू जेनरेटिव एआई
  • इंट्रोडक्शन टू लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स
  • इंट्रोडक्शन टू रिस्पांसिबल एआई
  • जेनरेटिव एआई फंडामेंटल्स
  • इंट्रोडक्शन टू इमेज जेनरेशन
  • इनकोडर-डिकोडर आर्किटेक्चर
  • अटेंशन मैकेनिज्म
  • ट्रांसफॉर्मर मॉडल्स एंड बीईआरटी मॉडल
  • क्रिएट इमेड कैप्शनिंद मॉडल.

ऐसे कमाएं पैसा

एआई के ये कोर्स करने के बाद आपको इसके बारे अच्‍छी जानकारी हो जाएगी, जिसके बाद आप इससे जुड़े कई काम कर सकते है. संबंधित डिग्री के साथ ही ये एआई कोर्स कर लेने पर कंपनियां में आपकी मांग बढ़ जाती है. इसके साथ आप इन तरीकों से अच्‍छा खासा पैसा कमा सकते है. जैसे रिटेन एआई कंटेंट बनाना, ब्लॉग पोस्ट, वेबसाइट कॉपी, सेल्स कॉपी बिजनेस के लिए, स्पांसर्ड मीडिया पोस्ट आदि में मदद कर सकते हैं. इतना ही नहीं, आप एआई जनरेटेड आर्ट यूट्यूब वीडियोज भी बना सकते हैं.

ये भी पढ़े:-Career Guidance: ये 5 कंप्यूटर कोर्स दिलवाएंगे लाखों का पैकेज, जानें डिटेल

एआई कोर्स के माध्‍यम से आप वेबसाइट्स बिल्ड कर सकते हैं, साथ ही एआई जनरेटेड डिजिटल विजुअल प्रोडक्ट्स भी बना सकते हैं. ऐसे ही ऑडियो एआई कंटेंट बनाया जा सकता है और ऑनलाइन कोर्स भी क्रिएट किए जा सकते हैं. हालांकि शुरुआती समय में साल के दस लाख से लेकर बाद में साल के 20-30 लाख रुपये तक आराम से कमाएं जा सकते हैं. वहीं, ये बहुत से कारणों पर निर्भर करता है. जिस वजह से कमाई में अंतर भी संभव है. 

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This

Exit mobile version