AISSEE 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी आज, 20 दिसंबर को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद करने वाली है. ऐसे में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का छात्रों के पास सिर्फ आज दिनभर तक का मौका है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in के माध्यम से AISSEE 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को किया जाएगा.
22 दिसंबर को खुलेगा सुधार विंडो
आपको बता दें कि एनटीए संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक 22 दिसंबर को AISSEE 2024 आवेदन सुधार विंडो खोलेगा और 24 दिसंबर को बंद भी कर देगा. कैडिडेट्स अपने आवेदन पत्र में जमा किए गए किसी भी विवरण में सुधार विंडो के माध्यम से ऑनलाइन सुधार कर सकेंगे और सही दस्तावेज भी अपलोड कर सकेंगे.
रजिस्ट्रेशन फीस
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों रजिस्ट्रेशन फीस 650 रुपये देने होंगे, जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
परीक्षा में बैठने की योग्यता
परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों की आयु कक्षा 6 के लिए 31 मार्च, 2024 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि कक्षा 9 के लिए, छात्रों की आयु 31 मार्च, 2024 को 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 8 उत्तीर्ण की हो. दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों का प्रवेश रिक्तियों की उपलब्धता के आधार पर होगा.
AISSEE 2024: रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस
- अभ्यर्थी आधिकारिक AISSEE वेबसाइट, questions.nta.ac.in/AISSEE/ पर विजिट करें.
- रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगे गए विवरण को दर्ज करें.
- इसके बाद आवेदन पत्र भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- फिर रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- इतना करने के बाद आखिर में फॉर्म डाउनलोड करें.
- और भविष्य के इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी ले लें.