AISSEE Admit Card 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित की जा रही अखिल भारतीय सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2024 के एडमिट कार्ड का छात्र-छात्राएं बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने आज यानी 17 जनवरी को एआईएसएसईई का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. इस परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
AISSEE परीक्षा विवरण
एनटीए द्वारा कक्षा छठवीं और नौंवी की प्रवेश परीक्षा के लिए एआईएसएसईई एडमिट कार्ड 2024 जारी किया गया है. प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट, Exams.nta.ac.in पर उपलब्ध है. एआईएसएसईई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, अभ्यर्थियों को अपना आवेदन पत्र संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा. ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी 2024 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी.
AISSEE Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए NTA एआईएसएसईई की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर AISSEE 2024 Admit Card लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- प्रवेश पत्र स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- एडमिट कार्ड देखिए और पेज डाउनलोड करिए.
- इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Sainik School Admission प्रक्रिया 2024
छात्र-छात्राओं को मेरिट के माध्यम से सैनिक स्कूल में पढने का अवसर मिलेगा. रिजल्ट आने के बाद सैनिक स्कूल द्वारा ऑनलाइन काउंसलिंग होगी. काउंसलिंग संपन्न होने के बाद स्कूल स्तर पर कैटेगरी वाइज कट ऑफ जारी करके अभ्यर्थियों को विभिन्न सैनिक स्कूल्स में प्रवेश दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- यह वेबसाइट करेगी Ram Mandir से आये प्रसाद की डिलीवरी, स्टेप बाय स्टेप जानें बुक करने का प्रोसेस