Allahabad HC Recruitment 2025: रिसर्च एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 36 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 15 मार्च, 2025 से आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर विजिट कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 1 अप्रैल, 2025 तक निर्धारित की गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से निकाली गई इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई में होगा. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र मई के आखिर में जारी किए जाएंगे.
Allahabad HC Recruitment 2025: इलाहाबाद हाईकोर्ट रिसर्च एसोसिएट भर्ती से जुड़ी ये अहम तिथियां
- इलाहाबाद हाईकोर्ट रिसर्च एसोसिएट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत तिथि- 15 मार्च, 2025
- इलाहाबाद हाईकोर्ट रिसर्च एसोसिएट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 1 अप्रैल, 2025-इलाहाबाद हाईकोर्ट रिसर्च एसोसिएट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 08 अप्रैल, 2025
- -लाहाबाद हाईकोर्ट रिसर्च एसोसिएट भर्ती के लिए टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन- सेकेंड शनिवार, 2025
- इलाहाबाद हाईकोर्ट रिसर्च एसोसिएट भर्ती के लिए परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि- जुलाई के अंत 2025
Allahabad HC Recruitment 2025: इलाहाबाद हाईकोर्ट रिसर्च एसोसिएट भर्ती के लिए ये देनी होगी फीस
इलाहाबाद हाईकोर्ट रिसर्च एसोसिएट भर्ती के लिए जारी सूचना के अनुसार, उम्मीदवार को 500 रुपये के साथ अतिरिक्त बैंक शुल्क देना होगा। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा.
Allahabad HC Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन
इलाहाबाद हाईकोर्ट रिसर्च एसोसिएट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/AHCRE/ पर जाना होगा. अब, होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर टैप करें. यहां, एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें. यहां, आवश्यक विवरण दर्ज करें और आवेदन पत्र जमा करें. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें. भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारीक वेबसाइट पर विजिट करें.