UP Board Compartment Exam 2024 Date: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 से जुड़ी अहम खबर सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रयागराज ने 10वीं, 12वीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट और टाइमिंग का ऐलान कर दिया है. जिसके मुताबिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी. वहीं प्रैक्टिकल एग्जाम 15 और 16 जुलाई को होगी. जिन छात्रों को कंपार्टमेंट एग्जाम देना है वे उत्तर प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर इससे जुड़ी सभी जानकारी हासिल कर सकते है.
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, दसवीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन सुबह में 8:00 बजे से 11:15 बजे तक होगा. वहीं 12वीं का एग्जाम दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगा. यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम देने के पात्र होते हैं. यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होकर वे अपना एक साल बर्बाद होने से बचा पाते हैं. यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट/ इंप्रूवमेंट परीक्षा में सफल होकर स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट सुधारने का अवसर मिलता है.
जरूरी निर्देश
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स को अपने परीक्षा केंद्र में पेपर शुरू होने से 45 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य है. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दी जाएगी. सभी स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़कर समझ लें और उसके अनुसार ही सभी नियमों का पालन करें ताकि उनका साल खराब न हो और वह कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकें. यूपी बोर्ड के सेक्रेटरी भगवती सिंह ने बताया कि इस साल 44,357 स्टूडेंट्स ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया था. जिनमें दसवीं के 20,729 स्टूडेंट्स हैं और 12वीं के 23,628 स्टूडेंट्स हैं.
स्टूडेंट्स इन बातों का रखें खास ख्याल
- परीक्षा केंद्र पर केवल छात्र-छात्राओं को ही जाने की अनुमति होगी.
- परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट्स पेपर से पहले या बाद में एकत्र न हों. एग्जाम सेंटर के अधीक्षक का इसपर ध्यान रहेगा.
- एग्जाम हॉल में मोबाइल या अन्य दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भूलकर भी न ले जाएं.
- परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी.
- स्ट्रांग रूम में एक डबल-लॉक अलमारी रखी जाएगी जो 24 घंटे वॉयस रिकॉर्डर के साथ सीसीटीवी निगरानी में रहेगी
- पेपर के पैकेट सीसीटीवीकी निगरानी में केंद्र अधीक्षक, बाह्य केंद्र अधीक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को सौंपे जाएंगे.
ये भी पढ़ें :- एक ऐसा सेल, जिसमें बिकते हैं ऑफिस के मैनेजेर और कर्मचारी, गजब का ट्रेंड