Rajasthan State Cooperative Bank Bharti 2023: राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. बता दें कि राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में बंपर पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाने वाली है. दरअसल, ये वैकेंसी र्सिफ राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक या एपेक्स बैंक के लिए नही हैं बल्कि इसके माध्यम से जिले की दूसरी सेंट्रल कोऑपरटेवि बैंकों में भी भर्ती की जाएगी.
जो भी योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, वो लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा. इसके लिए उम्मीद्वार ऑफिशियल वेबसाइट – rajcrb.rajasthan.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
जरूरी तारीखें
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 18 अक्टूबर 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 17 नवंबर 2023 है.
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख- 17 नवंबर 2023
पदों की संख्या
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 635 पद भरे जाएंगे, जिनका पदवार विवरण नीचे दिए गए है.
सीनियर मैनेजर (नॉन-टीएसपी एरिया) – 1 पद
मैनेजर (नॉन-टीएसपी एरिया) – 81 पद
मैनेजर (टीएसपी एरिया) – 7 पद
मैनेजर (बारां सहरिया) – 1 पद
कंप्यूटर प्रोग्रामर (नॉन-टीएसपी एरिया) – 5 पद
बैंकिंग असिस्टेंट (नॉन-टीएसपी एरिया) – 494 पद
बैंकिंग असिस्टेंट (एरिया) – 35 पद
बैंकिंग असिस्टेंट (बारां सहरिया) – 11 पद
आवश्यक पात्रता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो पदों के मुताबिक अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है. वहीं, कुछ पद के लिए एक्सपीरियंस भी मांगा गया है. इन पदों के लिए आवेदकों की आयु सीमा 18 से 40 के बीच रखी गई है. अभ्यर्थी इन पदों के बारे में अलग से और अधिक डिटेल में जानने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया नोटिस चेक कर लें.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईबीसी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये देना होगा. जबकि एससी एसटी, पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 400 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़े:-SSC JHT Admit Card 2023: एसएससी अनुवादक टियर-1 परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, जानिए कब होगी परीक्षा