CBSE Board Latest News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी जानकारी जारी की है. बोर्ड ने इसके लिए नोटिस भी जारी किया है. सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट कर के ये नोटिस देखा जा सकता है. जारी किए गए नोटिस के अनुसार 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों के साथ स्टूडेंट्स को डिवीजन, रैंक या एग्रीगेट मार्क्स नहीं दिए जाएंगे.
दरअसल, नई शिक्षा नीति 2020 के लागू होने के बाद शिक्षा के क्षेत्रों में कई प्रकार के बदलाव किए गए हैं. इसी बात का ध्यान रखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षार्थियों पर रिजल्ट का प्रेशर कम करने के लिए ये फैसला किया है. बोर्ड का मानना है इससे बच्चे बिना किसी प्रेशर में आए आसानी से परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे.
जानिए क्या है नोटिस
जानकारी दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2024 में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को कोई समग्र डिवीजन, डिस्टिंक्शन या एग्रीगेट नहीं देगा. इसी के साथ बोर्ड ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि बोर्ड परीक्षाओं में अंकों के प्रतिशत की गणना भी सीबीएसई नहीं करेगा. इस बात की जानकारी सीबीएसई बोर्ड एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज ने नोटिस जाारी कर के दी है.
कैसे मिलेगा आगे एडमिशन
इस फैसले के बीच सवाल ये खड़ा हो रहा है कि अगर बच्चे आगे पढ़ाई के लिए प्रवेश लेने जाएंगे तो इस स्थिति में क्या होगा. इसको लेकर भी सीबीएसई ने जानकारी दी है. इस स्थिति में अगर छात्र आगे किसी कॉलेज में प्रवेश लेने जा रहे हैं और छात्र ने बोर्ड परीक्षा में पांच से ज्यादा विषय लिए हैं, तो इसके लिए 5 सर्वोच्च विषयों को निर्धारित करने का फैसला छात्र को एडमिशन देने वाले संस्था को करना होगा.
कब होगी बोर्ड परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच होगी. बोर्ड के अभ्यर्थी वर्तमान में डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले हफ्ते में बोर्ड डेटशीट को जारी कर देगा.
यह भी पढ़ें- Train Cancellation: सर्दियों में सफर करना हुआ मुश्किल, मार्च तक कई ट्रेनें रद्द, देखिए लिस्ट